वैशालीः जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. लगातार नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है. गुरूवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 12 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
9 प्रवासियों में संक्रमण की पुष्टि
जिला मुख्यालय हाजीपुर क्षेत्र के महिला कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर से 5, आरएन कॉलेज से 2 और फन पॉइंट पर आवासित 2 प्रवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि सीता चौक मुहल्ले में पिछले दिनों संक्रमित पाए गए मरीज के संपर्क में आने से 3 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. सभी मरीजों को श्री हॉस्पिटल में बनाये गए आइसोलेसन सेंटर में शिफ्ट कि जा रहा है. जहां उनका इलाज किया जाएगा.
कुल मरीजों की संख्या 77
जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 77 हो गई है. जिसमें से इलाज के बाद 37 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, तीन कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है.