वैशाली: जिले के देसरी में कोरोना मरीज मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. संक्रमित इलाके में युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. लोग काफी डरे हुए हैं. वहीं, प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
जानकारी के मुताबिक देसरी इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद इलाके में खलबली मची हुई है. आनन-फानन में पूरे इलाके में फायर बिग्रेड की गाड़ियों से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
अहले सुबह चलाया गया अभियान
देसरी के अंचलाधिकारी और स्थानीय मुखिया ने संयुक्त अभियान चलाकर अहले सुबह ही पूरे इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया. वहीं, संक्रमित गांव के 3 किलोमीटर तक के एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. गांव की सीमा के पास बांस, बल्ले से घेराबंदी कर दी गई है ताकि संक्रमित गांव में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध कायम रहे. वहीं, जिला प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है.