वैशाली: बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले में 350 बोतल विदेशी शराब (Liquor) के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से दो कार और दो बाइक भी बरामद की है. पुलिस काफी दिनों से इस गिरोह की तलाश में थी.
ये भी पढ़ें- मद्य निषेध मामले में 2 शराब माफियाओं को 5 साल का सश्रम कारावास, 1 लाख का जुर्माना
दरअसल, जिले के हाजीपुर प्रखंड में नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा के एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 350 बोतल विदेशी शराब के अलावा शराब बेचने में इस्तेमाल की जाने वाली 2 कार और 2 बाइक को भी पुलिस ने मौके से बरामद किया है.
बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस विकास कुमार के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी. जहां मौके से विकास कुमार उसकी पत्नी और उसके दोस्त अभिषेक कुमार को पुलिस ने रंगे हाथों 350 बोतल के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े जाने के बाद विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मेडिकल की छात्रा है. वो वहीं बाहर रहकर मेडिकल के तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं. इन दिनों छुट्टी पर घर आई थी.
ये भी पढ़ें- वैशाली में ट्रक से 540 कार्टून विदेशी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार
वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस शराब के अवैध धंधे में पकड़े गए तीनों आरोपियों को लिप्त मान रही है. इस मामले पर नगर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है. इसके पहले भी पुलिस रिकॉर्ड में पकड़े गए विकास कुमार का नाम है. पकड़े जाने के बाद विकास कुमार ने ही बताया कि उसकी पत्नी मेडिकल की छात्रा है, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पकड़ी गई महिला मेडिकल की छात्रा है अथवा नहीं यह तो पुलिस की जांच से ही पता चल पाएगा. लेकिन, जिस तरह बड़े पैमाने पर शहर में अवैध विदेशी शराब का कारोबार चल रहा है, वह पुलिस के लिए किसी सिरदर्दी से कम नहीं है. बीते 3 दिनों में कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है, लेकिन अभी भी पुलिस यह दावा नहीं कर सकती है कि शहर से शराब माफियाओं का खात्मा हो चुका है.