वैशाली: हाजीपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने अपराध मामले को लेकर नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है. मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं और सरकार इसे रोक पाने में अभी तक विफल रही है, जिसका नतीजा है कि बिहार में हत्याओं का दौर चल रहा है.
ये भी पढ़ें...पटना: मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स परिसर में लगी आग
हर संभव मदद करने का आश्वासन
दरअसल, महुआ में बीते दिनों अधिवक्ता शिव रंजन झा उर्फ पप्पू झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और राजापाकर के कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित उनके आवास पर पहुंचे. जहां, उन्होंने दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें दुख की इस घड़ी में ढ़ाढ़स बढ़ाया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें...CM ने DGP से ली रूपेश हत्याकांड की रिपोर्ट, दिया दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश
अपराधियों को फांसी देने की मांग की
बहरहाल, दिवंगत अधिवक्ता शिव रंजन झा और पप्पू झा हत्याकांड मामले को लेकर पीड़ित परिजनों ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. अधिवक्ता की पत्नी ने कहा कि यदि पुलिस 90 दिन के अंदर अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रहती है तो वह सरकार से अपने पति की हत्या मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग करेगी. वहीं, दिवंगत अधिवक्ता के दोनों छोटे बच्चों ने अपराधियों को फांसी देने की मांग की और प्रशासन से अपने पिता के हत्यारों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है.