ETV Bharat / state

उद्घाटन के दौरान कांग्रेस MLA को नहीं मिली कैंची, पर्स से ब्लेड निकालकर काटा फीता - etv bharat news

बिहार के वैशाली से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां सहदेई में स्वास्थ्य मेले का फीता काटने के लिए राजापाकर से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी को बुलाया गया था, लेकिन फीता काटने के दौरान कैंची (MLA did not get scissors to cut lace in Vaishali) नहीं मिली. जिसके बाद विधायक को ब्लेड से फीता काटना पड़ा. इस दौरान विधायक ने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि सरकार के अंदर कैंसर जैसी बीमारी फैल गयी है.

MLA did not get scissors to cut lace in Vaishali
मेले का फीता काटने पहुंची विधायक को नहीं मिली कैंची
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 10:16 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 11:07 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में अमृत महोत्सव (Amrit Festival in Vaishali) के तहत मंगलवार को सहदेई में स्वास्थ्य मेले का आयोजन (Health fair organized in Sahadei) किया गया था. इस मेले के उद्घाटन के लिए राजापाकर से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी (Congress MLA Pratima Kumari) को आमंत्रित किया गया था. विधायक प्रतिमा कुमारी जब फीता काटने पहुंची तो कैंची ही नहीं थी. जिससे अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गयी और आयोजक एक-दूसरे का मुंह देखने लगे. इसके बाद विधायक ने अपने पर्स से ब्लेड निकाला और फीता (MLA Pratima Kumari cut lace with blade) काट दिया. वह मेले का जायजा लेने गयी तो वहां की कुव्यवस्था देखकर नाराज हो गयी और कहा कि सरकार के कैंसर का ब्लेड से ऑपरेशन करना पड़ेगा. इसके बाद वह मेले से चली गईं.

ये भी पढ़ें- लड़खड़ाती कांग्रेस को 'पीके' का सहारा! बड़ा सवाल- अगर बड़ी जिम्मेदारी मिली तो बिहार में कितनी बदलेगी पार्टी?

फीता काटने पहुंची विधायक को नहीं मिली कैंची: बता दें कि अमृत महोत्सव के मद्देनजर सहदेई में आयोजित स्वास्थ्य मेले का फीता काटने पहुंची विधायक प्रतिमा कुमारी को कैंची नहीं मिली. जिससे आयोजक और वहां मौजूद लोग सकपका गये. काफी देर तक आयोजक इधर-उधर एक दूसरे का मुंह ताकते रहे. इसके बाद विधायक प्रतिमा कुमारी ने अपनी पर्स से ब्लेड निकाला और फीता काटकर मेले का उद्घाटन कर दिया. इसके बाद वे बिहार सरकार पर जमकर बरसी और कहा कि सरकार को कैंसर रोग है. जिसका ऑपरेशन ब्लेड से ही करना पड़ेगा.

विधायक प्रतिमा कुमारी ने ब्लेड से काटा फीता: बता दें कि अमृत महोत्सव के मद्देनजर सहदेई प्रखंड में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया था. जहां लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच और दवाइयां दी जानी थी. इस मेले के उद्घाटन के लिए राजापाकर से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी को आयोजकों ने बुलाया था और उनको फीता काटना था. विधायक निर्धारित समय 10 बजे की जगह 12 बजे पहुंची. इसके बावजूद फीता काटने के लिए कैंची की व्यवस्था नहीं की गयी थी. जिससे ब्लेड से फीता काटना पड़ा.

भ्रष्टाचार और लूट का अड्डा: इस विषय में प्रतिमा कुमारी में कहा कि हम तो पहले ही बोले हैं कि यह कैंप नहीं बस दिखावा है. यह भ्रष्टाचार और लूट का अड्डा है. अमृत महोत्सव के नाम पर लोगों के जीवन में विष भरा जा रहा है. 12 बजे तक यहां उद्घाटन की तैयारी नहीं है. जबकि कि उन्हें 10 बजे बुलाया गया था. जिससे उन्हें ब्लेड से उद्घाटन करना पड़ा. यह स्थिति है कि सरकार का भी इलाज ब्लेड से करना पड़ेगा. सरकार के अंदर भी कैंसर जैसी बीमारी फैल गई है. सिर्फ भारत माता की जय जय कहकर. इसलिए ऐसे नहीं चलेगा बहुत ही बदतर और घटिया व्यवस्था है.

ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट से बिहार सरकार को झटका, JE भर्ती रिजल्ट रद्द

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: बिहार के वैशाली में अमृत महोत्सव (Amrit Festival in Vaishali) के तहत मंगलवार को सहदेई में स्वास्थ्य मेले का आयोजन (Health fair organized in Sahadei) किया गया था. इस मेले के उद्घाटन के लिए राजापाकर से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी (Congress MLA Pratima Kumari) को आमंत्रित किया गया था. विधायक प्रतिमा कुमारी जब फीता काटने पहुंची तो कैंची ही नहीं थी. जिससे अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गयी और आयोजक एक-दूसरे का मुंह देखने लगे. इसके बाद विधायक ने अपने पर्स से ब्लेड निकाला और फीता (MLA Pratima Kumari cut lace with blade) काट दिया. वह मेले का जायजा लेने गयी तो वहां की कुव्यवस्था देखकर नाराज हो गयी और कहा कि सरकार के कैंसर का ब्लेड से ऑपरेशन करना पड़ेगा. इसके बाद वह मेले से चली गईं.

ये भी पढ़ें- लड़खड़ाती कांग्रेस को 'पीके' का सहारा! बड़ा सवाल- अगर बड़ी जिम्मेदारी मिली तो बिहार में कितनी बदलेगी पार्टी?

फीता काटने पहुंची विधायक को नहीं मिली कैंची: बता दें कि अमृत महोत्सव के मद्देनजर सहदेई में आयोजित स्वास्थ्य मेले का फीता काटने पहुंची विधायक प्रतिमा कुमारी को कैंची नहीं मिली. जिससे आयोजक और वहां मौजूद लोग सकपका गये. काफी देर तक आयोजक इधर-उधर एक दूसरे का मुंह ताकते रहे. इसके बाद विधायक प्रतिमा कुमारी ने अपनी पर्स से ब्लेड निकाला और फीता काटकर मेले का उद्घाटन कर दिया. इसके बाद वे बिहार सरकार पर जमकर बरसी और कहा कि सरकार को कैंसर रोग है. जिसका ऑपरेशन ब्लेड से ही करना पड़ेगा.

विधायक प्रतिमा कुमारी ने ब्लेड से काटा फीता: बता दें कि अमृत महोत्सव के मद्देनजर सहदेई प्रखंड में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया था. जहां लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच और दवाइयां दी जानी थी. इस मेले के उद्घाटन के लिए राजापाकर से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी को आयोजकों ने बुलाया था और उनको फीता काटना था. विधायक निर्धारित समय 10 बजे की जगह 12 बजे पहुंची. इसके बावजूद फीता काटने के लिए कैंची की व्यवस्था नहीं की गयी थी. जिससे ब्लेड से फीता काटना पड़ा.

भ्रष्टाचार और लूट का अड्डा: इस विषय में प्रतिमा कुमारी में कहा कि हम तो पहले ही बोले हैं कि यह कैंप नहीं बस दिखावा है. यह भ्रष्टाचार और लूट का अड्डा है. अमृत महोत्सव के नाम पर लोगों के जीवन में विष भरा जा रहा है. 12 बजे तक यहां उद्घाटन की तैयारी नहीं है. जबकि कि उन्हें 10 बजे बुलाया गया था. जिससे उन्हें ब्लेड से उद्घाटन करना पड़ा. यह स्थिति है कि सरकार का भी इलाज ब्लेड से करना पड़ेगा. सरकार के अंदर भी कैंसर जैसी बीमारी फैल गई है. सिर्फ भारत माता की जय जय कहकर. इसलिए ऐसे नहीं चलेगा बहुत ही बदतर और घटिया व्यवस्था है.

ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट से बिहार सरकार को झटका, JE भर्ती रिजल्ट रद्द

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 19, 2022, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.