ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली के चौथे चरण की यात्रा पर CM पहुंचे वैशाली

author img

By

Published : Dec 22, 2019, 9:47 PM IST

जल जीवन हरियाली के चौथे चरण की यात्रा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को वैशाली पहुंचे. जहां उन्होंने देशरी प्रखंड के कृषि फार्म परिसर में लगे सभी विभागों के स्टॉल और प्रदर्शनी का निरीक्षण किया.

vaishali
CM पहुंचे वैशाली

वैशालीः जिले में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली के चौथे चरण की यात्रा पर पहुंचे. जिला प्रशासन के साथ पार्टी के नेताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने यहां रिसर्च सेंटर के लिए बने नए बिल्डिंग का उद्घाटन किया.

जल संचय के दिए गए टिप्स
सीएम ने जल जीवन हरियाली के तहत हो रहे कामों की समीक्षा की. इसके साथ हीं उन्होंने देशरी प्रखंड के कृषि फॉर्म परिसर में लगे सभी विभागों के स्टॉल और प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. जिले में पानी की किल्लत को लेकर पीएचईडी विभाग ने अपने स्टॉल में जल संचय करने के टिप्स दिए. जिसमें हाईब्रीड ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग मॉडल, पशु पेयजल प्याऊ युक्त चापाकल और उल्टा छाता मॉडल के बारे में बताया गया.

CM पहुंचे वैशाली

जैविक खेती करने की अपील
इस दौरान लोगों से जैविक खेती करने की अपील की गई. कार्यक्रम में डीएम उदिता सिंह, डीडीसी प्रकाश कुमार मीना, डीआरडीए निदेशक डॉ संजय कुमार निराला, राज्य उद्यान के डिप्टी डायरेक्टर नितेश रॉय, जिला उद्यान पदाधिकारी विपिन पोद्दार, एसपी जगुनाथ रेड्डी, जेडीयू के महनार विधायक, जिला अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

वैशालीः जिले में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली के चौथे चरण की यात्रा पर पहुंचे. जिला प्रशासन के साथ पार्टी के नेताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने यहां रिसर्च सेंटर के लिए बने नए बिल्डिंग का उद्घाटन किया.

जल संचय के दिए गए टिप्स
सीएम ने जल जीवन हरियाली के तहत हो रहे कामों की समीक्षा की. इसके साथ हीं उन्होंने देशरी प्रखंड के कृषि फॉर्म परिसर में लगे सभी विभागों के स्टॉल और प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. जिले में पानी की किल्लत को लेकर पीएचईडी विभाग ने अपने स्टॉल में जल संचय करने के टिप्स दिए. जिसमें हाईब्रीड ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग मॉडल, पशु पेयजल प्याऊ युक्त चापाकल और उल्टा छाता मॉडल के बारे में बताया गया.

CM पहुंचे वैशाली

जैविक खेती करने की अपील
इस दौरान लोगों से जैविक खेती करने की अपील की गई. कार्यक्रम में डीएम उदिता सिंह, डीडीसी प्रकाश कुमार मीना, डीआरडीए निदेशक डॉ संजय कुमार निराला, राज्य उद्यान के डिप्टी डायरेक्टर नितेश रॉय, जिला उद्यान पदाधिकारी विपिन पोद्दार, एसपी जगुनाथ रेड्डी, जेडीयू के महनार विधायक, जिला अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

: प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल- जीवन- हरियाली को लेकर अपने चौथे चरण यात्रा पर रविवार को वैशाली जिला पहुँचे थे ।जहाँ उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। जिले के देशरी प्रखण्ड स्थित कृषि फॉर्म परिसर में लगें सभी विभागों का स्टॉल्स सह प्रदर्शनी का निरीक्षण किया ।बाद में रिसर्च सेंटर के लिये बना नया बिल्डिंग का भी उद्घाटन किया ।


Body:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल- जीवन- हरियाली कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साही हैं। इसको लेकर वे प्रदेश के कई जिलों में यात्रा कर चुके हैं। रविवार को अपने चौथे चरण यात्रा पर वैशाली जिला पहुँचे थे । यहा उनके आगमन पर जिला प्रशासन के साथ पार्टी के नेताओ द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया ।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री जिले के देशरी प्रखण्ड के मजरोही पंचायत क्षेत्र के आंध्रा बड़ स्थित कृषि विभाग फॉर्म परिसर "जल- जीवन- हरियाली थीम" पर विभागों का लगें स्टॉल्स सह प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किये । इस पर उन्होंने संतोष जताया । उन्होंने इस कार्यक्रम को लेकर लोगों को काफी जागरूक करने लगातार कार्य कर रहें हैं।

सीएम नीतीश कुमार यहा जल- जीवन- हरियाली के तहत कार्य हो रहें कामों की समीक्षा की । मालूम हो कि गर्मी के मौसम में पानी के लेयर बहुत नीचे चले जाने से पानी की काफी किल्लत हो गई थी ।इसको लेकर यहा की जनता को पीने की पानी के लिये तरसने पर मजबूर होना पड़ा था ।इसके साथ प्रदेश कई जिलों में कमोवेश यही समस्या आई थी ।इसको लेकर युद्ध स्तर पर सरकार द्वारा बैठक करके इन समस्याओ पर काबू पाने के लिय जल- जीवन- हरियाली थीम पर लगातार कार्य किया जाता रहा हैं ।

आज के इस मोडेल स्टॉल्स सह प्रदर्शनी के बाद इसे विस्तृत करने के लिये कार्य किये जा सकते हैं। पीएचईडी विभाग इसको लेकर काफी गंभीर हैं । इसमें विभाग को आशानुरूप सफलता भी मिली हैं। जल संचय करने की भी कार्य तेजी से हो रहें हैं ।इसका बढ़ावा के लिये विभाग लोगों को लगातार जागरूक करती रहती हैं।

पीएचईडी विभाग द्वारा अपने स्टॉल्स सह प्रदर्शनी में जल का संचय करने के लिये टिप्स दिया गया ।

हाईब्रीड ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग मोडेल
पशु पेयजल प्याऊ युक्त चापाकल
उल्टा छाता मोडेल

इसी तरह जैविक खेती पर भी जोड़ दिया गया ।

पर्यावरण को शुद्ध करने पर भी लोगों को जागरूक करने पर बल दिया जा रहा हैं ।

जिला के रिसर्च सेंटर पर अब कई फल, सब्जियां की उत्पादन के लिये भी तैयारी जोरों पर हैं । जल- जीवन- हरियाली थीम के माध्यम से लोगों को यह भी जागरूक करने की कोशिश किया जा रहा हैं कि इसके बिना हम जीने की परिकल्पना नहीं कर सकते हैं। इसी बाबत नए वर्ष में 19 जनवरी को प्रदेश भर में अबतक सबसे बड़ा मानव शृंखला बनाने के लिये भी प्रदेश के सीएम लोगों से , जिला प्रशासन, पार्टी कार्यकर्ता से अपील कर चुके हैं।

इसके पहले सीएम के आने को लेकर सैकडों कि संख्या में स्थानीय जनता से लेकर पार्टी के युवा कार्यकर्ता, पार्षद और जदयू के पदाधिकारी को उस समय निराशा हुई जब उन्हें सीएम की सुरक्षा को लेकर अंदर नही जानें दिया गया।


मालूम हो कि सीएम यहा हेलिकॉप्टर से आने वाले थे पर खराब मौसम के चलते वे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुँचे। उनके आने के बाद हेलीकॉप्टर क्षेत्र में बनाये गए हेलीपेड पर आया । उनके कार्यक्रम स्थल पहुँचने के पहले कई जगहों पर तोरणद्वार लगाया गया था। वहीं खराब मौसम में भी जिला प्रशासन की सभी विभाग के आलाधिकारी मौजूद थे ।खुद डीएम उदिता सिंह इसकी मॉनिटरिंग करती नजर आईं ।

जिला के डीएम उदिता सिंह, डीडीसी प्रकाश कुमार मीना, डीआरडीए निदेशक डॉ संजय कुमार निराला, राज्य उद्यान के डिप्टी डायरेक्टर नितेश रॉय, जिला उद्यान पदाधिकारी विपिन पोद्दार, एसपी जगुनाथ रेड्डी, जदयू के महनार विधायक, जिला अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।


Conclusion:स्टोरी :
OPEN PTC संवाददाता, राजीव, वैशाली
सीएम का विज़ुअल्स
बाइट : नितेश राय डिप्टी डायरेक्टर राज्य उद्यान विभाग
बाइट : विपिन पोद्दार जिला उद्यान पदाधिकारी वैशाली ।
बाइट : उमेश कुशवाहा विधायक महनार जदयू वैशाली ।
बाइट: शक्ति सिंह युवा जदयू नेता
close PTC संवाददाता, राजीव , वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.