वैशाली: बिहार के वैशाली में पुलिस और पब्लिक के बीच तीखे नोकझोंक (Uproar during removal of encroachment) के बाद पुलिस के लाठीचार्ज करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो 12 नवंबर का यानी 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. जिसमें पुलिस बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाने गई थी. जहां लोगों ने पुलिस का जबरदस्त तरीके से विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर मौके पर मौजूद लोगों को खदेड़ दिया.
ये भी पढ़ें- बगहा:अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, कार्यपालक पदाधिकारी के चालक का सिर फूटा
अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों ने किया बवाल: विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ने के बाद अमीन से नापी कराकर बुलडोजर चलाया गया और कई मकानों के अगले भाग को बुलडोजर से तोड़ कर धराशाई कर दिया गया. बताया जाता है कि गोरौल थाना क्षेत्र में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क के किनारे और स्टेशन के समीप अतिक्रमणकारियों का जबरदस्त तरीके से कब्जा कर रखा था. सरकारी जमीनों में लोगों ने मकान बना रखा था, जिसके खिलाफ न्यायालय ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था.
पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक: न्यायालय से मिले आदेश के आलोक में मजिस्ट्रेट, अमीन और पुलिस बल मौके पर पहुंचे थे, लेकिन मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया. काफी देर तक लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया. कोर्ट के द्वारा दिए गए आदेश की कॉपी दिखाई गई. बावजूद बात नहीं बनी और लोग नोकझोंक करने लगे. जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ना पड़ा.
पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को भगाया: लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और कुछ देर के भागदौड़ के बाद विरोध कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ दिया गया. जिसके बाद अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का बुलडोजर चलने लगा. कई मकानों के अगले भाग को तोड़ दिया गया. इसके अलावा कई और अस्थाई रूप से बनाए गए झोपड़ी और अतिक्रमण किए गए जगहों को बलपूर्वक पुलिस के द्वारा खाली कराया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस के लाठीचार्ज का वीडियो वायरल: वायरल वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग पुलिस के साथ नोकझोक कर रहे हैं. पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन जब लोग मौके से नहीं हटते हैं और विरोध करते रहते हैं, तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ता है. जिसके बाद स्थानीय लोग भी पुलिस से उलझ जाते हैं. बताया गया कि यह वीडियो किसी ने मोबाइल से बनाया था. जिसको अब सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.
पुलिस ने लाठीचार्ज से किया इंकार: इस मामले को लेकर गोरौल अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो 2 दिन पुराना है. जिस में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस के साथ लोगों ने नोकझोंक किया था. विरोध कर रहे लोगों को बलपूर्वक पुलिस के द्वारा मौके पर हटाया गया. इसमें कोई भी लाठीचार्ज जैसी बात नहीं हुई थी. विरोध कर रहे लोगों को हटाने के बाद चिन्हित जगहों से अतिक्रमण हटा दिया गया.
"अतिक्रमण हटाया जाने के दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था जिसको बल पूर्वक हटाया गया था. लाठी चार्ज जैसे कोई बात नही थी. केवल कार्य मे अवरोध कर रहे लोगो को बल पूर्वक हटाया गया था." - संजीव कुमार, थानाध्यक्ष गोरौल
ये भी पढ़ें- 'दांत काट लूंगी.. टच मत करो' ..बिहार में अतिक्रमण हटाने के दौरान लड़की का हंगामा, देखें VIDEO