वैशाली: वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के कुशवाहा आश्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का 23 वां स्थापना दिवस मनाया (Foundation Day of LJP in Hajipur) गया. मौके पर पार्टी अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने केक काटकर कार्यकर्ताओं के साथ स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में चिराग पासवान के समर्थक कुशवाहा आश्रम कैंपस में मौजूद रहे. कार्यक्रम समाप्ति के बाद मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने संकेत दिए कि चाचा-भतीजे की दोस्ती हो सकती है, मगर इसकी पहल चाचा को करनी होगी.
इसे भी पढ़ेंः बोले चिराग पासवान- 'BJP के साथ गठबंधन, लेकिन पार्टी में विलय नहीं'
अविश्वास का माहौल: चिराग पासवान ने मंच से कार्यकर्ताओं को लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिहार में गठबंधन की सरकार टूटेगी और लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होगा. वहीं चिराग पासवान ने बिहार में हो रहे सड़क हादसों के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को जिम्मेवार बताया. सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की. वहीं चिराग पासवान ने दावा किया कि गठबंधन में सब कुछ सही नहीं चल रहा है इसलिए चुनाव जरूर होगा. चिराग पासवान ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 2024 में समय है पर लोकसभा के चुनाव सिर्फ नहीं होंगे उसके साथ विधानसभा के भी चुनाव होंगे. कारण है जिस तरीके से मौजूदा सरकार में गठबंधन के भीतर ही दरारें हैं जिस तरीके से राजद और जदयू में एक दूसरे को लेकर अविश्वास का माहौल है.
नीतीश कुमार पर निशानाः चिराग ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी चुनाव में खड़े नहीं होते तो मुख्यमंत्री जाना जरूरी नहीं समझते हैं, लेकिन जब उनके प्रत्याशी खड़े होते हैं तो मुख्यमंत्री जरूर जाते हैं. कुढ़नी विधानसभा सीट पर राजद की जगह जदयू के चुनाव लड़ने पर चिराग पासवान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरीके से एक दूसरे से सीटे हथियाने को लेकर दबाव की राजनीति की जा रहे हैं. अगर नेता आपस में दलों को मिला भी लेंगे तो कार्यकर्ताओं के दिल मिल जाए, ऐसा नहीं होता है. विरोधाभास इनको हर सीट पर देखने को मिलेगा. 2020 में जहां जहां से जनता दल यूनाइटेड जीती जदयू के ही प्रत्याशी को हरा कर जीती है, या जहां जहां जदयू के प्रत्याशी जीते महागठबंधन के प्रत्याशी को हराकर जीते हैं.
इसे भी पढ़ेंः 'चिराग पासवान हमेशा BJP के साथ थे, अब खुलकर सामने आए'- ललन सिंह
चाचा परिवार के सबसे बड़े: चाचा भतीजा के मिलने से संबंधित सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि मैं परिवार का बड़ा नहीं हूं. मैं परिवार का मुखिया नहीं हूं. मेरे पिता जब तक जीवित थे यह जिम्मेवारी उनके ऊपर थी और उन्होंने बखूबी रखा भी. उनके जाने के बाद मेरे चाचा परिवार के सबसे बड़े थे परिवार को तोड़ने का निर्णय, परिवार को छोड़ने का निर्णय, और यह निर्णय की परिवार पार्टी एक होती है कि नहीं यह निर्णय भी उन्हीं को लेना है. लेकिन उन्होंने पहले ही कहा है कि सूरज पश्चिम से उग जाएगा लेकिन मैं चिराग से नहीं मिलूंगा.
सड़क हादसों के लिए जिम्मेदारः चिराग ने कहा कि बिहार के हर जिले में सड़क हादसे हो रहे हैं. ऐसे में क्या यह जांच हो रही है कि जो ट्रक चालक हैं ड्राइवर हैं वह नशे में गाड़ी नहीं चला रहे हैं. कई जगह से ऐसी जानकारी मिली है कि परिजन भी बताते हैं कि संभवत उसने शराब पी रखी है नशे का सेवन कर रखा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एक तरफ नशा मुक्ति की बात करते हैं शराबबंदी कानून पर अपनी पीठ ठपठपाने से नहीं होगा. क्या मुख्यमंत्री विश्वास दिलाएंगे कि नशे में कोई ड्राइवर गाड़ी नहीं चलाएगा.
'मैं परिवार का बड़ा नहीं हूं. मैं परिवार का मुखिया नहीं हूं. मेरे पिता जब तक जीवित थे यह जिम्मेवारी उनके ऊपर थी और उन्होंने बखूबी रखा भी. उनके जाने के बाद मेरे चाचा चाचा परिवार के सबसे बड़े थे परिवार को तोड़ने का निर्णय, परिवार को छोड़ने का निर्णय और यह निर्णय की परिवार पार्टी एक होती है कि नहीं यह निर्णय भी उन्हीं को लेना है'-चिराग पासवान, लोजपा(R)