ETV Bharat / state

BPSC टॉपर सुधीर कुमार के स्कूल में लड्डू बांटकर मनाया गया जश्न - BPSC टॉपर सुधीर कुमार के स्कूल में जश्न

जिस स्कूल में 66वीं बीपीएससी परीक्षा (BPSC 66th Final Result) के टॉपर सुधीर कुमार ने 10 वर्षों तक पढ़ाई की. उस स्कूल का हर बच्चा अब सुधीर कुमार बनना चाहता है. पूरे स्कूल में जश्न का माहौल है. स्कूल संचालक ने छात्रों के बीच मिठाई बांटकर खुशी मनायी. पढ़ें पूरी खबर...

BPSC टॉपर सुधीर कुमार के स्कूल में जश्न
BPSC टॉपर सुधीर कुमार के स्कूल में जश्न
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 6:44 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 6:54 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर महुआ के एक निजी स्कूल में जश्न का माहौल है. स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच एक ही नाम गंजू रहा है. वह नाम है बीपीएसपी परीक्षा के टॉपर सुधीर कुमार (BPSC Topper Sudhir Kumar) का. यह वही स्कूल है, जहां बीपीएसपी टॉपर ने पढ़ाई की. ऐसे में जब बीपीएसपी परीक्षा में टॉपर के तौर पर सुधीर कुमार का नाम सामने आया तो पूरे स्कूल में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया. स्कूल के छात्र सुधीर कुमार के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: भाई ने फोन कर बताया- 'मैं BPSC टॉप कर गया'.. तो रोने लगी बहनें

कक्षा दसवीं तक की पढ़ाई: सुधीर कुमार ने कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई महुआ के संत जॉन्स स्कूल (School Of BPSC Topper IN Vaishali) से पूरी की है. इस दौरान वे स्कूल में लगातार सभी वर्गों में टॉप करते रहे हैं. अब उन्होंने बीपीएससी में भी टॉप कर अपने जिले सहित स्कूल का भी नाम रोशन कर दिया है. यही कारण है कि स्कूल के व्यवस्थापक से लेकर छात्र-छात्राएं इससे काफी गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे सुधीर कुमार की सफलता से इतनी खुश है कि वे सभी सुधीर कुमार बनना चाहते हैं.

होनहार छात्र के तौर पर पहचान: बीपीएसपी टॉपर सुधीर कुमार की पहचान शुरू से एक होनहार छात्र के तौर पर रही. 10 सालों तक संत जॉन्स स्कूल में पढ़ाई के दौरान वे नियमित रूप से स्कूल आते थे. वह हमेशा समय से स्कूल आते थे और अपनी पढ़ाई पूरी कर सीधे घर चले जाते थे. आज पूरा जिला सुधीर की कामयाबी बेहद खुश है. वही स्कूल के बच्चों में उनकी सफलता को लेकर गजब का उत्साह है.स्कूल के संस्थापक जागेश्वर राय ने बताया कि स्कूल के सभी बच्चों में सुधीर कुमार की सफलता को लेकर हर्षोल्लास है.

स्कूल संचालक ने जतायी खुशी: उन्होंने कहा कि सुधीर कुमार का 10 साल इसी स्कूल के कैंपस में गुजरा है. इसी स्कूल से उन्होंने तालीम के साथ संस्कृति व सभ्यता हासिल की. सिर्फ मैं खुश नहीं हूं जितने भी स्कूल और छात्र-छात्राएं सभी बेहद खुश हैं. वहीं स्कूल की छात्रा आस्था आनंद ने बताया कि हमारे स्कूल के सीनियर भैया बीपीएससी में टॉपर आए हैं. उन्हीं के लिए जश्न मना रहे हैं और हम लोगों को बहुत गर्व फील हो रहा है. वे हमारे सीनियर है और टॉप किए हैं. हम लोग उनसे यही प्रेरणा लेते हैं कि हम लोग भी टॉप करें.


"स्कूल के सभी बच्चों में सुधीर कुमार की सफलता को लेकर हर्षोल्लास है. सुधीर कुमार का 10 साल इसी स्कूल के कैंपस में गुजरा है. इसी स्कूल से उन्होंने तालीम के साथ संस्कृति व सभ्यता हासिल किया है. इस बात को लेकर बेहद खुशी हो रही है. सिर्फ मैं खुश नहीं हूं जितने भी स्कूल और छात्र-छात्राएं सभी बेहद खुश हैं" -जागेश्वर राय, स्कूल संचालक

"हमारे स्कूल के भैया, हमारे सीनियर बीपीएससी में टॉपर आए हैं. उन्हीं के लिए जश्न मना रहे हैं और हम लोगों को बहुत गर्व फील हो रहा है. वे हमारे सीनियर है और टॉप किए हैं. हम लोग उनसे यही प्रेरणा लेते हैं कि हम लोग भी टॉप करें और अपने मम्मी पापा का नाम रोशन करें" -आस्था आनंद, छात्रा

वैशाली: बिहार के वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर महुआ के एक निजी स्कूल में जश्न का माहौल है. स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच एक ही नाम गंजू रहा है. वह नाम है बीपीएसपी परीक्षा के टॉपर सुधीर कुमार (BPSC Topper Sudhir Kumar) का. यह वही स्कूल है, जहां बीपीएसपी टॉपर ने पढ़ाई की. ऐसे में जब बीपीएसपी परीक्षा में टॉपर के तौर पर सुधीर कुमार का नाम सामने आया तो पूरे स्कूल में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया. स्कूल के छात्र सुधीर कुमार के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: भाई ने फोन कर बताया- 'मैं BPSC टॉप कर गया'.. तो रोने लगी बहनें

कक्षा दसवीं तक की पढ़ाई: सुधीर कुमार ने कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई महुआ के संत जॉन्स स्कूल (School Of BPSC Topper IN Vaishali) से पूरी की है. इस दौरान वे स्कूल में लगातार सभी वर्गों में टॉप करते रहे हैं. अब उन्होंने बीपीएससी में भी टॉप कर अपने जिले सहित स्कूल का भी नाम रोशन कर दिया है. यही कारण है कि स्कूल के व्यवस्थापक से लेकर छात्र-छात्राएं इससे काफी गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे सुधीर कुमार की सफलता से इतनी खुश है कि वे सभी सुधीर कुमार बनना चाहते हैं.

होनहार छात्र के तौर पर पहचान: बीपीएसपी टॉपर सुधीर कुमार की पहचान शुरू से एक होनहार छात्र के तौर पर रही. 10 सालों तक संत जॉन्स स्कूल में पढ़ाई के दौरान वे नियमित रूप से स्कूल आते थे. वह हमेशा समय से स्कूल आते थे और अपनी पढ़ाई पूरी कर सीधे घर चले जाते थे. आज पूरा जिला सुधीर की कामयाबी बेहद खुश है. वही स्कूल के बच्चों में उनकी सफलता को लेकर गजब का उत्साह है.स्कूल के संस्थापक जागेश्वर राय ने बताया कि स्कूल के सभी बच्चों में सुधीर कुमार की सफलता को लेकर हर्षोल्लास है.

स्कूल संचालक ने जतायी खुशी: उन्होंने कहा कि सुधीर कुमार का 10 साल इसी स्कूल के कैंपस में गुजरा है. इसी स्कूल से उन्होंने तालीम के साथ संस्कृति व सभ्यता हासिल की. सिर्फ मैं खुश नहीं हूं जितने भी स्कूल और छात्र-छात्राएं सभी बेहद खुश हैं. वहीं स्कूल की छात्रा आस्था आनंद ने बताया कि हमारे स्कूल के सीनियर भैया बीपीएससी में टॉपर आए हैं. उन्हीं के लिए जश्न मना रहे हैं और हम लोगों को बहुत गर्व फील हो रहा है. वे हमारे सीनियर है और टॉप किए हैं. हम लोग उनसे यही प्रेरणा लेते हैं कि हम लोग भी टॉप करें.


"स्कूल के सभी बच्चों में सुधीर कुमार की सफलता को लेकर हर्षोल्लास है. सुधीर कुमार का 10 साल इसी स्कूल के कैंपस में गुजरा है. इसी स्कूल से उन्होंने तालीम के साथ संस्कृति व सभ्यता हासिल किया है. इस बात को लेकर बेहद खुशी हो रही है. सिर्फ मैं खुश नहीं हूं जितने भी स्कूल और छात्र-छात्राएं सभी बेहद खुश हैं" -जागेश्वर राय, स्कूल संचालक

"हमारे स्कूल के भैया, हमारे सीनियर बीपीएससी में टॉपर आए हैं. उन्हीं के लिए जश्न मना रहे हैं और हम लोगों को बहुत गर्व फील हो रहा है. वे हमारे सीनियर है और टॉप किए हैं. हम लोग उनसे यही प्रेरणा लेते हैं कि हम लोग भी टॉप करें और अपने मम्मी पापा का नाम रोशन करें" -आस्था आनंद, छात्रा

Last Updated : Aug 5, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.