ETV Bharat / state

Accident In Vaishali : ओवर ब्रिज से लुढ़कते हाईटेंशन पोल से टकराई कार, सभी सवार बाल-बाल बचे

बिहार के वैशाली में ओवरब्रिज से लुढ़कती हुई कार हाईटेंशन तार के बिजली पोल से टकरा (Car accident in Vaishali) गई. इससे कार बुरी तरीके से डैमेज हो गया, लेकिन कार में बैठी महिला और बच्चे समेत पांच लोग बाल-बाल बच गए. यह हादसा पटना से मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में हाजीपुर में हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में कार दुर्घटना
वैशाली में कार दुर्घटना
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 5:42 PM IST

वैशाली : जाको राखे साइयां मार सके ना कोई.. जी हां, यह कहावात बिहार के वैशाली में हुई एक दुर्घटना पर सटीक बैठती है. यहां एक सड़क हादसे में कार बुरी तरीके से डैमेज हो गई, लेकिन उसमे बैठे पांच लोग बाल-बाल बच गए. वह भी तब जब कर ओवरब्रिज के ऊपर से अनबैलेंस होकर कार अचानक पलटी. ओवरब्रिज से नीचे गिरकर कार बिजली के हाईटेंशन तार खंभे से टकरा गई. कार में पांच लोग सवार थे, जो पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इस घटना में पांचों सुरक्षित बच गए.

ये भी पढ़ें : वैशाली: कार-पिकअप की सीधी भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा सदर अस्पताल रेफर

कार में बैठे सभी सवार सुरक्षित : स्थानीय लोगों की मदद से सभी कार सवार को बाहर निकला गया. जिनमें एक बच्ची को हल्की-फुल्की चोट लगी है, बाद बाकी सभी लोग बिल्कुल फिट हैं. जबकि कार बुरी तरीके से डैमेज हो गई है. घटना वैशाली के हाजीपुर स्थित अंजनपुर चौक पर बने ओवरब्रिज की बताई गई है. बताया गया कि मुजफ्फरपुर के रहने वाले हरिओम अपनी पत्नी, तीन बच्चे और बहन के साथ निजी कार से पटना से मुजफ्फरपुर लौट रहे थे.

पटना से मुजफ्फरपुर जा रहा था परिवार : हरिओम खुद कार ड्राइव कर रहे थे. वह पटना से जेपी सेतु पुल होते हुए हाजीपुर अंजनपुर चौक से आगे रामाशीष चौक होते हुए मुजफ्फरपुर जाने वाले थे. इसी क्रम में जैसे ही गाड़ी अंजनपुर चौक स्थित ओवर ब्रिज पर चढ़ी वैसे ही थोड़ी दूरी के बाद कार अचानक अनबैलेंस होकर पलट गई. जहां कर पलटी वहां 20 फीट से भी ज्यादा गहराई थी. गाड़ी पलटती हुई नीचे हाई टेंशन तार वाले पोल से जाकर टकरा गई. वहां आसपास के लोगों ने हादसे को होते हुए देखा. इसके बाद सभी दौड़ कर गए और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकला गया.

मामले की पुलिस कर रही जांच : इसी बीच घटना की सूचना पाकर नगर थाना की गश्ती पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. घटना के विषय में हादसे के वक्त कार चलाने वाले हरिओम ने बताया कि "हम लोगों को कुछ भी पता नहीं चला और रेंडम गाड़ी अनबैलेंस हो गया उसके बाद गाड़ी नीचे पलट गया. हम लोग गाड़ी में पांच लोग थे मैं, मेरी पत्नी, मेरी बहन और बच्चे थे थोड़ा सा चोट है छोटी वाली बच्ची को लगी है बाकी के सभी लोग सही है." मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं पटना से आ रहे थे.

लोग बोले -माता रानी की कृपा से बची जान : नवरात्र का समय चल रहा है और सप्तमी तिथि है ऐसे में सभी ओर माता रानी के जयकारे गूंज रहे हैं. भक्ति भाव का माहौल है. लोग पूजा पाठ में लीन है. यही कारण है कि स्थानीय लोगों ने कहा कि माता रानी का दिन चल रहा है. इसी वजह से इतना बड़ा सड़क हादसा होने के बाद भी सभी बाल-बाल बच गए. लोगों को कार से निकलने वाले में स्थानीय बबलू ने बताया कि यह सब माता रानी की कृपा है, क्योंकि इतनी ऊंचाई से कार के गिरने के बाद भी सभी ठीक-ठाक हैं.

वैशाली : जाको राखे साइयां मार सके ना कोई.. जी हां, यह कहावात बिहार के वैशाली में हुई एक दुर्घटना पर सटीक बैठती है. यहां एक सड़क हादसे में कार बुरी तरीके से डैमेज हो गई, लेकिन उसमे बैठे पांच लोग बाल-बाल बच गए. वह भी तब जब कर ओवरब्रिज के ऊपर से अनबैलेंस होकर कार अचानक पलटी. ओवरब्रिज से नीचे गिरकर कार बिजली के हाईटेंशन तार खंभे से टकरा गई. कार में पांच लोग सवार थे, जो पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इस घटना में पांचों सुरक्षित बच गए.

ये भी पढ़ें : वैशाली: कार-पिकअप की सीधी भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा सदर अस्पताल रेफर

कार में बैठे सभी सवार सुरक्षित : स्थानीय लोगों की मदद से सभी कार सवार को बाहर निकला गया. जिनमें एक बच्ची को हल्की-फुल्की चोट लगी है, बाद बाकी सभी लोग बिल्कुल फिट हैं. जबकि कार बुरी तरीके से डैमेज हो गई है. घटना वैशाली के हाजीपुर स्थित अंजनपुर चौक पर बने ओवरब्रिज की बताई गई है. बताया गया कि मुजफ्फरपुर के रहने वाले हरिओम अपनी पत्नी, तीन बच्चे और बहन के साथ निजी कार से पटना से मुजफ्फरपुर लौट रहे थे.

पटना से मुजफ्फरपुर जा रहा था परिवार : हरिओम खुद कार ड्राइव कर रहे थे. वह पटना से जेपी सेतु पुल होते हुए हाजीपुर अंजनपुर चौक से आगे रामाशीष चौक होते हुए मुजफ्फरपुर जाने वाले थे. इसी क्रम में जैसे ही गाड़ी अंजनपुर चौक स्थित ओवर ब्रिज पर चढ़ी वैसे ही थोड़ी दूरी के बाद कार अचानक अनबैलेंस होकर पलट गई. जहां कर पलटी वहां 20 फीट से भी ज्यादा गहराई थी. गाड़ी पलटती हुई नीचे हाई टेंशन तार वाले पोल से जाकर टकरा गई. वहां आसपास के लोगों ने हादसे को होते हुए देखा. इसके बाद सभी दौड़ कर गए और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकला गया.

मामले की पुलिस कर रही जांच : इसी बीच घटना की सूचना पाकर नगर थाना की गश्ती पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. घटना के विषय में हादसे के वक्त कार चलाने वाले हरिओम ने बताया कि "हम लोगों को कुछ भी पता नहीं चला और रेंडम गाड़ी अनबैलेंस हो गया उसके बाद गाड़ी नीचे पलट गया. हम लोग गाड़ी में पांच लोग थे मैं, मेरी पत्नी, मेरी बहन और बच्चे थे थोड़ा सा चोट है छोटी वाली बच्ची को लगी है बाकी के सभी लोग सही है." मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं पटना से आ रहे थे.

लोग बोले -माता रानी की कृपा से बची जान : नवरात्र का समय चल रहा है और सप्तमी तिथि है ऐसे में सभी ओर माता रानी के जयकारे गूंज रहे हैं. भक्ति भाव का माहौल है. लोग पूजा पाठ में लीन है. यही कारण है कि स्थानीय लोगों ने कहा कि माता रानी का दिन चल रहा है. इसी वजह से इतना बड़ा सड़क हादसा होने के बाद भी सभी बाल-बाल बच गए. लोगों को कार से निकलने वाले में स्थानीय बबलू ने बताया कि यह सब माता रानी की कृपा है, क्योंकि इतनी ऊंचाई से कार के गिरने के बाद भी सभी ठीक-ठाक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.