वैशाली: बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले में ड्राइवर की लापरवाही से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार में दूल्हा-दुल्हन सवार थे. हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आयी. स्थानीय लोगों की कोशिश से दोनों काे बाहर निकाल लिया गया. हादसे के बाद दूल्हा-दुल्हन को पैदल चलता देख लोगों की भीड़ लग गयी.
ये भी पढ़ें: वैशाली: छठ महापर्व को लेकर SDRF की टीम घाटों पर तैनात, बरती जा रही चौकसी
बताया जाता है कि वैशाली जिला के महुआएक कार से दूल्हा-दुल्हन जा रहे थे. ड्राइवर की लापरवाही से कार रोड डिवाइडर पर चढ़ गई तथा डिवाइडर में बुरी तरह फंस गई. कार को डिवाइडर से निकालने में दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों की कोशिश से किसी तरह कार निकाला गया. उसके बाद दोनों रवाना हुए.
बता दें की महुआ बाजार में सकड़ी सड़क पर डिवाइडर बना दिया गया है. जहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. सोमवार को भी दुल्हन को लेकर जा रहे दूल्हे की गाड़ी डिवाइडर पर टकराते हुए चढ़ गई. नव दंपति की गाड़ी फंसी देख स्थानीय लोग पहुंचे तथा किसी तरह कार को उठाकर डिवाइडर से अलग किया. उसके बाद दूल्हा-दुल्हन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. दोनों जंदाहा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: पैरालिंपिक मेडल जीतने वाले प्रमोद भगत की मां बेटे के लिए कर रही हैं छठ व्रत