वैशाली: बिहार के वैशाली में अगलगी (Fire in Vaishali) की घटना सामने आई है. महनार नगर के टांडा चौरी वार्ड संख्या 14 में बीती देर रात अचानक लगी भीषण आग से अफरातफरी मच गई. जिसमें एक बोलेरो गाड़ी सहित दो बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गए. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि वार्ड संख्या 14 नीवासी राम श्रेष्ठ झा की बोलेरो गाड़ी और दरबाजे के बाहर खड़ी दो बाइक शनिवार की देर रात अचानक आग में जलकर राख हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पंहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन सभी गाड़िया पूरी तरह जलकर राख हो गई.
पढ़ें-VIDEO: वैशाली में आग लगने से 5 घर जलकर राख, सोना-चांदी के गहने व नकदी जल गए
पहले भी असामाजिक तत्व दे चुके हैं घटना को अंजाम: बता दें कि एक महीने पहले भी इसी गांव में असामाजिक तत्वों ने एक ऑल्टो कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. वहीं पीड़ित पक्ष के द्वारा नुकसान से संबंधित आवेदन थाने में दिया गया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित अंजली देवी ने बताया कि सभी कुछ आग लगने से जल रहा था मैंने जल्दी-जल्दी पहले आग को बुझाने का काम किया. पानी डाला इसके बाद हो हल्ला कर कर गांव समाज के लोगों को बुलाया. सभी के आने के बाद आग को नियंत्रित किया गया. इसके बाद दमकल की गाड़ी आई फिर आग को बुझाया गया. मुझे पता भी नहीं चला कि कैसे आग लगी. मैं तो शाम में ही सो जाती हूं.
सामने आया आग का वीडियो: बोलेरो और दो बाइक के जलने का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि आग कितनी भयानक है. आग में तीन गाड़ियां जल रही है. वीडियो में दिख रहा है कि स्थानीय लोगों द्वारा आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. जिस जगह गाड़ियों में आग लगी थी वहां आसपास कई मकान थे, लेकिन गनीमत यह रही कि अन्य घरों में आग की चिंगारी नहीं गई और अन्य घर जलने से बाल-बाल बच गए.
"आग लगने से सभी कुछ जल रहा था मैंने जल्दी-जल्दी पहले आग को बुझाने का काम किया. पानी डाला उसके बाद, हल्ला मचाकर गांव के लोगों को बुलाने लगी. सब आए है उसके बाद आग को नियंत्रित किया गया. बाद में दमकल गाड़ी आई तो आग को बुझाया गया. मुझे पता भी नहीं चला कि कैसे आग लगी है. मैं तो शाम में ही सो जाती हूं." -अंजली देवी, पीड़िता