ETV Bharat / state

सोनपुर मेला में नौका प्रतियोगिता को तेज प्रताप यादव ने दिखाई हरी झंडी - Etv Bharat Bihar

सोनपुर मेला बिहार का प्रसिद्ध (World Famous Sonpur Mela) मेले में गिना जाता है. बिहार के अलावे कई राज्य से आए लोग मेले का लुत्फ उठा रहे हैं. इसी अंतराल गुरुवार को नौका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 15 नाव को शामिल किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

सोनपुर मेला में नौका प्रतियोगिता को तेज प्रताप यादव ने दिखाई हरी झंडी
सोनपुर मेला में नौका प्रतियोगिता को तेज प्रताप यादव ने दिखाई हरी झंडी
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 5:30 PM IST

वैशालीः विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में गुरुवार को नौका प्रतियोगिता (Boat Competition In Vaishali) का आयोजन किया गया. मंत्री तेज प्रताप यादव ने हरी झंडी दिखा कर नौका प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता सोनपुर पुल घाट से सोनपुर काली घाट तक आयोजित की गई. वैशाली और सारण जिले से 15 नाविकों ने भाग लिया. प्रतियोगिता को देखने के लिए वैशाली और सारण जिला से बड़ी संख्या में लोग गंडक नदी किनारे पहुंचे थे.

यह भी पढ़ेंः विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में सिंगर मैथिली ठाकुर ने बिखेरा सुरों का जादू, भाव विभोर हुए श्रोता

सोनपुर मेला में नौका प्रतियोगिता को तेज प्रताप यादव ने दिखाई हरी झंडी

तेज प्रताप किया नौका विहारः प्रतियोगिता के मौके पर तेज प्रताप यादव ने भी नाव की सवारी का आनंद लिया. एसडीआरएफ के नाव से तेजप्रताप यादव ने गंडक नदी में नौका विहार का आनंद लिया. इवेंट मैनेजर राजेश शुभांगी ने बताया कि हाजीपुर के रहने वाले छोटू सहनी, अरविंद सहनी, राजू सहनी की नाव ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर हाजीपुर के विक्की सहनी, छेदी सहनी और प्रेम सहनी का नाम आया है. तीसरे स्थान पर सारण के मनु सहनी, महेश सहनी और हरेंद्र सहनी रहें.

15 नाविकों ने लिया हिस्साः प्रथम विजेता को 11 हजार रुपए. दूसरे नंबर पर आने वाले को 7 हजार 500 रुपए और तीसरे नंबर पर आने वाले को 5 रुपय इनाम की राशि दिया गया. तेज प्रताप यादव ने विजेताओं को सम्मानित किया. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला खेल उत्सव 2022 की नौका प्रतियोगिता में प्रत्येक नाव पर तीन-तीन नाविक सवार थे. ऐसे 15 नाविक ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.

दर्शकों की उमड़ी भीड़ः शुभांगी ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी 2 महीनों से की जा रही थी. सारण जिला और वैशाली जिले के नाविकों ने बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता में न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि अच्छा प्रदर्शन भी किया. निश्चित तौर से यह एक देखने लायक नजारा था. जिसका मौजूद दर्शकों ने काफी लुत्फ उठाया. मंत्री तेजप्रताप यादव ने बताया कि यहां तेजस्वी जी के आने का कार्यक्रम था. वह नहीं आ पाए तो हम आए हैं.

''यहां तेजस्वी जी के आने का कार्यक्रम था. वह नहीं आ पाए हैं. हमें कहा तो हम आ गए. यहां बहुत ही बढ़िया नाव का रेस हुआ है, विजेता को 11 हजार रुपए इनाम दिया गया. " - तेज प्रताप यादव, मंत्री बिहार सरकार

वैशालीः विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में गुरुवार को नौका प्रतियोगिता (Boat Competition In Vaishali) का आयोजन किया गया. मंत्री तेज प्रताप यादव ने हरी झंडी दिखा कर नौका प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता सोनपुर पुल घाट से सोनपुर काली घाट तक आयोजित की गई. वैशाली और सारण जिले से 15 नाविकों ने भाग लिया. प्रतियोगिता को देखने के लिए वैशाली और सारण जिला से बड़ी संख्या में लोग गंडक नदी किनारे पहुंचे थे.

यह भी पढ़ेंः विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में सिंगर मैथिली ठाकुर ने बिखेरा सुरों का जादू, भाव विभोर हुए श्रोता

सोनपुर मेला में नौका प्रतियोगिता को तेज प्रताप यादव ने दिखाई हरी झंडी

तेज प्रताप किया नौका विहारः प्रतियोगिता के मौके पर तेज प्रताप यादव ने भी नाव की सवारी का आनंद लिया. एसडीआरएफ के नाव से तेजप्रताप यादव ने गंडक नदी में नौका विहार का आनंद लिया. इवेंट मैनेजर राजेश शुभांगी ने बताया कि हाजीपुर के रहने वाले छोटू सहनी, अरविंद सहनी, राजू सहनी की नाव ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर हाजीपुर के विक्की सहनी, छेदी सहनी और प्रेम सहनी का नाम आया है. तीसरे स्थान पर सारण के मनु सहनी, महेश सहनी और हरेंद्र सहनी रहें.

15 नाविकों ने लिया हिस्साः प्रथम विजेता को 11 हजार रुपए. दूसरे नंबर पर आने वाले को 7 हजार 500 रुपए और तीसरे नंबर पर आने वाले को 5 रुपय इनाम की राशि दिया गया. तेज प्रताप यादव ने विजेताओं को सम्मानित किया. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला खेल उत्सव 2022 की नौका प्रतियोगिता में प्रत्येक नाव पर तीन-तीन नाविक सवार थे. ऐसे 15 नाविक ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.

दर्शकों की उमड़ी भीड़ः शुभांगी ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी 2 महीनों से की जा रही थी. सारण जिला और वैशाली जिले के नाविकों ने बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता में न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि अच्छा प्रदर्शन भी किया. निश्चित तौर से यह एक देखने लायक नजारा था. जिसका मौजूद दर्शकों ने काफी लुत्फ उठाया. मंत्री तेजप्रताप यादव ने बताया कि यहां तेजस्वी जी के आने का कार्यक्रम था. वह नहीं आ पाए तो हम आए हैं.

''यहां तेजस्वी जी के आने का कार्यक्रम था. वह नहीं आ पाए हैं. हमें कहा तो हम आ गए. यहां बहुत ही बढ़िया नाव का रेस हुआ है, विजेता को 11 हजार रुपए इनाम दिया गया. " - तेज प्रताप यादव, मंत्री बिहार सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.