वैशालीः गुरुवार को सोंनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बजरंग चौक पर सैकड़ों बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का गर्मजेशी से स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर सुशील मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. डिप्टी सीएम कुछ देर वहां रूके और पत्रकारों के पूछे गए सवाल का जबाब दिए बिना वहां से निकल गए.
सारण जा रहे थे डिप्टी सीएम
दरअसल डिप्टी सीएम बीजेपी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने सारण जा रहे थे. इसी दौरान वह सोंनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बजरंग चौक पर रुके. जहां उनके इंतजार में पहले से सैकडों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्त्ता मौजूद थे. अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव है. जिसको लेकर बीजेपी के नेता संगठन को मजबूत करने के लिए दर्जनों कार्यक्रम कर रहे हैं. इसमें पार्टी की सदस्यता, बूथ स्तर को मजबूत करना, प्रखण्ड के मंडल, जिला स्तर पर नेता का चुनाव फिर इसके बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियां होंगी.
'इस बार एनडीए को होगा फायदा'
सारण जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में बीजेपी और उसके घटक दलों ने राजग का झंडा लहराने के लिए राजनीति तेज कर दी है. सोंनपुर विधानसभा सीट पर वर्तमान समय में राजद का कब्जा हैं. बीजेपी के मंडल स्तर के अध्यक्ष नेताओं ने कहना है कि क्षेत्र में कोई विकास का कार्य नहीं होने से जनता में नाराजगी है और इसका फायदा एनडीए को होगा.
'सभी सीटों पर होगी गठबंधन की जीत'
सोंनपुर मंडल के प्रभारी शिवबचन सिंह ने कहा कि अगले वर्ष चुनाव में जनता राजग को अपना समर्थन देंगी. उन्होंने आगे कहा कि पूर्व के चुनाव में हम गठबंधन में नहीं होने के चलते हार गए थे. वहीं, दिघवारा के मंडल प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह पूरे देश में हमारा कमल खिला था. उसी तरह इस बार बिहार की सभी सीटों पर हमारा गठबंधन जीत हासिल करेगा.
'नीतीश कुमार की अगुवाई में लड़ेंगे चुनाव'
भाजपा के जुझारू नेता राम विनोद सिंह ने आश्वस्त होकर कहा कि राजग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में हमलोग चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं में अगले वर्ष विधानसभा की चुनाव को लेकर राजग में कोई मतभेद नहीं है. आगामी चुनाव को लेकर छोटे बड़े सभी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने की निर्देश दिया गया है.