ETV Bharat / state

Bharat Bandh: बिहार के हाजीपुर में RJD विधायक ने सिर पर केले की टोकरी रख किया प्रदर्शन

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून (Agricultural Laws) के खिलाफ किसान संगठनों के आह्वान पर बुलाए गए भारत बंद (Bharat Bandh) का राजधानी पटना (Patna) समेत दूसरे जिलों में भी मिलाजुला असर रहा. बंद का बिहार की तमाम विपक्षी पार्टियों ने भी अपना समर्थन किया था. जगह-जगह पर महागठबंधन के नेताओं ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. देखें पूरी रिपोर्ट..

े्ि
े्
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 8:45 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 9:03 PM IST

वैशाली (हाजीपुर): केंद्रीय कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के विरोध में किसान संगठनों की ओर से सोमवार को बुलाए गए भारत बंद के दौरान बिहार (Bharat Bandh in Bihar) में कई स्थानों पर अनोखे तरीके से बंद समर्थक प्रदर्शन करते दिखे.

ये भी पढ़ें: भारत बंद को RJD का समर्थन.. सड़क पर नहीं.. ट्विटर पर एक्टिव दिखा लालू परिवार.. केन्द्र पर खूब बरसा

बिहार के वैशाली जिले में बंद समर्थक भैंस लेकर सड़कों पर उतरे तो आरजेडी के एक विधायक ने सिर पर केला रखकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया. बिहार में कृषि कानून को लेकर विपक्षी दल के नेता और कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरे. कई ग्रामीण इलाकों में बंद सफल देखा गया, जबकि कई इलाकों में बंद का कोई प्रभाव नहीं देखा गया.

देखें वीडियो

इस क्रम में वैशाली जिले में अनोखा प्रदर्शन करते हुए बंद समर्थक नजर आए. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर भगवानपुर के पास बंद समर्थक सड़क पर उतरे और मार्ग को जाम कर दिया. इस क्रम में बंद समर्थक भैंस लेकर सड़कों पर उतरे. बंद समर्थकों ने कहा कि सरकार किसानों को लेकर गंभीर नहीं है, इस कारण उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: किसानों के भारत बंद पर बोले नीतीश के कृषि मंत्री- 'ये आंदोलन राजनीति से प्रेरित'

इधर, हाजीपुर के रामाशीष चौक पर आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर कृषि कानून का विरोध जताया. वैशाली के महुआ क्षेत्र से आरजेडी विधायक मुकेश रौशन अपने सिर पर केला लेकर सड़कों पर उतरे और केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा.

''किसानों का जो हक है, वह आज तक नहीं मिल पाया है. आरजेडी के नेता पिछले कई महीनों से किसानों के समर्थन में सड़क से लेकर सदन तक उनकी बातों को बुलंद कर रहे हैं. दूसरी ओर, केंद्र और राज्य सरकार किसानों को हक देने की बात तक नहीं कर रही है.'' - मुकेश रौशन, आरजेडी विधायक

ये भी पढ़ें: बंद का असरः राजधानी के इनकम टैक्स चौराहा से डाकबंगला तक रहा जाम, लोगों को हुई परेशानी

उन्होंने कहा कि दोनों सरकार किसानों के मुद्दे पर कुंभकर्णी निद्रा में सोई हुई है. उन्होंने कहा कि किसानों की मांगें जब तक पूरी नहीं हो जातीं, आरजेडी किसानों के साथ खड़ा रहेगा.

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 10 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए किसानों ने आज (27 सितंबर) भारत बंद करने का एलान किया था. आंदोलन को 40 से अधिक किसान संघों समर्थन किया था. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने किसानों के इस ऐतिहासिक संघर्ष के 10 महीने पूरे होने पर केंद्र सरकार के खिलाफ सोमवार यानी 27 सितंबर को 'भारत बंद' का आह्वान किया था. बंद सुबह 6 बजे से शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक जारी रहा.

ये भी पढ़ें: 'किसान अब झुकने वाले नहीं हैं, केंद्र सरकार को ही कदम पीछे करना होगा'

वैशाली (हाजीपुर): केंद्रीय कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के विरोध में किसान संगठनों की ओर से सोमवार को बुलाए गए भारत बंद के दौरान बिहार (Bharat Bandh in Bihar) में कई स्थानों पर अनोखे तरीके से बंद समर्थक प्रदर्शन करते दिखे.

ये भी पढ़ें: भारत बंद को RJD का समर्थन.. सड़क पर नहीं.. ट्विटर पर एक्टिव दिखा लालू परिवार.. केन्द्र पर खूब बरसा

बिहार के वैशाली जिले में बंद समर्थक भैंस लेकर सड़कों पर उतरे तो आरजेडी के एक विधायक ने सिर पर केला रखकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया. बिहार में कृषि कानून को लेकर विपक्षी दल के नेता और कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरे. कई ग्रामीण इलाकों में बंद सफल देखा गया, जबकि कई इलाकों में बंद का कोई प्रभाव नहीं देखा गया.

देखें वीडियो

इस क्रम में वैशाली जिले में अनोखा प्रदर्शन करते हुए बंद समर्थक नजर आए. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर भगवानपुर के पास बंद समर्थक सड़क पर उतरे और मार्ग को जाम कर दिया. इस क्रम में बंद समर्थक भैंस लेकर सड़कों पर उतरे. बंद समर्थकों ने कहा कि सरकार किसानों को लेकर गंभीर नहीं है, इस कारण उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: किसानों के भारत बंद पर बोले नीतीश के कृषि मंत्री- 'ये आंदोलन राजनीति से प्रेरित'

इधर, हाजीपुर के रामाशीष चौक पर आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर कृषि कानून का विरोध जताया. वैशाली के महुआ क्षेत्र से आरजेडी विधायक मुकेश रौशन अपने सिर पर केला लेकर सड़कों पर उतरे और केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा.

''किसानों का जो हक है, वह आज तक नहीं मिल पाया है. आरजेडी के नेता पिछले कई महीनों से किसानों के समर्थन में सड़क से लेकर सदन तक उनकी बातों को बुलंद कर रहे हैं. दूसरी ओर, केंद्र और राज्य सरकार किसानों को हक देने की बात तक नहीं कर रही है.'' - मुकेश रौशन, आरजेडी विधायक

ये भी पढ़ें: बंद का असरः राजधानी के इनकम टैक्स चौराहा से डाकबंगला तक रहा जाम, लोगों को हुई परेशानी

उन्होंने कहा कि दोनों सरकार किसानों के मुद्दे पर कुंभकर्णी निद्रा में सोई हुई है. उन्होंने कहा कि किसानों की मांगें जब तक पूरी नहीं हो जातीं, आरजेडी किसानों के साथ खड़ा रहेगा.

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 10 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए किसानों ने आज (27 सितंबर) भारत बंद करने का एलान किया था. आंदोलन को 40 से अधिक किसान संघों समर्थन किया था. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने किसानों के इस ऐतिहासिक संघर्ष के 10 महीने पूरे होने पर केंद्र सरकार के खिलाफ सोमवार यानी 27 सितंबर को 'भारत बंद' का आह्वान किया था. बंद सुबह 6 बजे से शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक जारी रहा.

ये भी पढ़ें: 'किसान अब झुकने वाले नहीं हैं, केंद्र सरकार को ही कदम पीछे करना होगा'

Last Updated : Sep 27, 2021, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.