वैशाली: वैशाली के लाल प्रमोद भगत ने एशियन पैरा गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर देश के साथ-साथ बिहार का भी नाम रोशन किया है. अपनी इस उपलब्धि के बाद प्रमोद ने अपनी मां को वीडियो कॉल कर खुशिया साझा की. इस दौरान प्रमोद अपने स्थानीय भाषा में मां से बात कर रहे थे. वीडियो कॉल के दौरान अपनी मां को चीन की झलक भी दिखाई.
मां-बेटे की बातचीत सुनकर पिता गदगद हो गयाः बातचीत के दौरान प्रमोद ने अपनी मां को बताया कि वह दिल्ली आनेवाला है. वहां से अपने आगे का कार्यक्रम तय करेंगे. उसके दिल्ली आने की बात सुनकर उसकी मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसकी मां मालती देवी ने प्रमोद से पूछ लिया अगर उन्हें भी दिल्ली आना है तो पहले बता दो ताकि आने में सुविधा हो. प्रमोद भगत अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे और उनके पिता रामा भगत मां-बेटे की बातचीत सुनकर गदगद हो रहे थे.
"मुझे जब जानकारी मिली थी में प्रमोद ने तीन मेडल जीता है, जिसमें एक गोल्ड मेडल भी शामिल है तो इसके बाद से बधाइयों का सिलसिला जारी है. मुझे बेहद खुशी है कि मेरा लड़का देश और विदेश जाकर लगातार चैंपियन हो रहा है" - रामा भगत, प्रमोद भगत के पिता
"मेरे बेटे ने पैरा एशियाई में तीन मेडल जीतकर गौरवान्वित किया है. उन्हें उम्मीद है कि 2024 में भी प्रमोद कई गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम और भी रौशन करेंगे" - मालती देवी, प्रमोद भगत की मां
उड़ीसा के लिए खेलता हैः प्रमोद भगत उड़ीसा के लिए पैरा बैडमिंटन खेलते हैं. वैशाली जिले के हाजीपुर प्रखंड के दिग्घी सुभई का स्थायी निवासी है. प्रमोद भगत का घर छठ पोखर के किनारे है. प्रमोद भगत के पिता राम भगत और मां मालती देवी दोनों ही बेहद साधारण परिवार से हैं. लेकिन, प्रमोद की उपलब्धि ने इस साधारण परिवार को असाधारण बना दिया है. प्रमोद तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर आता है. उसका छोटा भाई शेखर भगत, प्रमोद भगत के साथ रहकर उनका भरपूर साथ देता है.
प्रमोद ने तीन मेडल जीतेः इन दिनों चीन में होने वाले एशियन पैरा गेम्स में प्रमोद भगत ने बैडमिंटन के एकल में गोल्ड मेडल, डबल में ब्रांच और मिक्स डबल्स में भी ब्रांच मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है. इस इवेंट में भारत में कुल 111 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. उम्मीद है कि दिल्ली आने के बाद प्रमोद भगत की मुलाकात पीएम मोदी से हो सकती है. बता दें कि प्रमोद को अर्जुन अवार्ड सहित दर्जनों प्रतिष्ठित अवार्ड मिल चुका है.
भारत ने जीते 111 पदकः चीन के चीन के हांगझोऊ में एशियाई पैरा खेल 2023 चल रहा था. शनिवार 28 अक्टूबर को समाप्त हो गया. भारतीय एथलीटों ने रिकॉर्ड 111 पदकों के साथ एशियाई पैरा खेलों को समाप्त करके इतिहास रच दिया. भारत ने किसी भी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल आयोजन में इस बार के पैरा एशियाई खेलों में सबसे ज्यादा पदक जीते हैं.
इसे भी पढ़ेंः Para Asian Games 2023 में भारत ने रचा इतिहास, 111 पदक जीतकर किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इसे भी पढ़ेंः Para Asian Games 2023 : बिहार के लाल शैलेश कुमार ने पैरा एशियन गेम्स में जीता स्वर्ण, CM नीतीश ने दी बधाई