वैशाली: बिहार के वैशाली में पुलिस को चकमा देकर 307 का एक आरोपी फरार (Accused Absconded From Police Custody In Vaishali) हो गया. जिस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कड़ी मशक्कत की थी, वह पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला. अब पुलिस फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मामला तिसीऔता थाना क्षेत्र के डभइच का है. जहां से आरोपी फरार हुआ है.
यह भी पढ़ें: देखिए क्या कह रही बिहार पुलिस -'ऐसे-ऐसे किया और कैदी फरार हो गया'
पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को था पकड़ा: जानकारी के मुताबिक तिसीऔता थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गोविंद गांव निवासी मोहम्मद रहमत मारपीट के एक मामले में फरार था. जिसको गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ा. शनिवार को देर शाम रहमत की गिरफ्तारी उसके गांव के पास से ही की गई थी. अगले दिन रविवार को मोहम्मद रहमत को हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में लाया गया. उसे एक ऑटो से दो चौकीदारों की सुरक्षा में हाजीपुर न्यायालय भेजा गया था.
पेशाब का बहाना बनाकर आरोपी हुआ फरार: न्यायालय में पेशी के बाद बगड़ावत को जेल भेजा जाना था. लेकिन कागजों की कुछ कमी के वजह से रहमत की कोर्ट में पेशी नहीं हो सकी. अदालत से सोमवार को पेश करने का समय लिया गया. जिसके बाद उसे वापस थाने ले जाया जा रहा था. इसी बीच रास्ते में वह फरार हो गया. इस मामले पर पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि आरोपी ने रास्ते में डभइच गांव के पास पेशाब करने की बात चौकीदारों से कही. चौकीदारों ने उसे रस्सी से बांध रखा था, जिसको ढीला कर दिया गया. पेशाब करने के दौरान ही वह चकमा देकर मौके से भाग निकला.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू: जिस जगह से आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हुआ, वह एक सुनसान इलाका है. जिस वजह से आरोपी आसानी से फरार हो गया. पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा भी किया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. अब पुलिस वापस आरोपी को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा कर रहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्ट के सामने पेश कर दिया जाएगा. फिलहाल पुलस आरोपी की तलाश में जुटी है.
"समकालीन अभियान में गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को गिरफ्तार किया गया था रविवार को हम लोग कोर्ट में भेजे थे लेकिन वहां पर रिकॉर्ड नहीं मिला, कोर्ट द्वारा सोमवार को पेश करने को बोला गया. ऐसे में आरोपी को पुलिस कस्टडी में ऑटो से वापस लाया जा रहा था. इसी दौरान उसने पेशाब करने के लिए कहा तो चौकीदार ने रस्सी को ढीला कर दिया. चौकीदार रस्सी पकड़ा ही हुआ था, तब तक वह भाग निकला. आरोपी तीसीऔता थाना क्षेत्र के डभइच के पास से भागा है" - प्रभुनाथ राय, तीसीऔता थानाध्यक्ष