वैशाली: शनिवार को वैशाली में चमुखी महादेव मंदिर के दर्शन के बाद पटना लौटने के दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर कारकेड में शामिल पुलिस की गाड़ी को पीछे से एंबुलेंस ने टक्कर मार दी. हादसे में गाड़ी में सवार महिला पुलिसकर्मी जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के नाका नंबर तीन के पास की है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: राज्यपाल के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरायी.. 7 लोग घायल
कारकेड में शामिल एंबुलेंस और पुलिस गाड़ी में टक्कर: घटना उस वक्त घटी जब राज्यपाल का काफिला वैशाली से पटना लौट रहा था, तभी नाका नंबर तीन के पास कारकेड में चल रही एडीएम की गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दी. जिसके बाद पीछे चल रही पुलिस गाड़ी ने भी ब्रेक लगा दी. जिस कारण पीछे चल रही एंबुलेंस ने पुलिस गाड़ी में टक्कर मार दी. गाड़ी में बैठी महिला पुलिसकर्मी कंचन कुमारी को गंभीर चोट आई है. हालांकि बताया गया कि गाड़ी में सवार सभी पुलिसकर्मियों को आंशिक चोट लगी है लेकिन महिला सिपाही को अधिक चोट लगी है.
एसडीपीओ ने क्या बताया?: इस विषय में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि काफिला जैसे ही नाका नंबर तीन के पास पहुंचा कि कारकेट में आ रही हाजीपुर एसडीओ की गाड़ी थोड़ी धीमी हुई. जिससे उसके ठीक पीछे की गाड़ी एंबुलेंस उससे जा टकराया और फिर एंबुलेंस के पीछे जो पुलिस गाड़ी थी, वह एंबुलेंस गाड़ी में टकरा गई. जिससे पुलिस गाड़ी में बैठी एक महिला पुलिसकर्मी को चोट लगी है. जिसके बाद पुलिस गाड़ी से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
"नाका नंबर तीन के पास रिटर्न में एसडीओ साहब की गाड़ी थोड़ी धीमी हुई थी. उसके पीछे जो गाड़ी आ रही थी, उसे एंबुलेंस में धक्का लगा है. उसके पीछे जो गाड़ी आ रही थी, उसमें भी हल्का धक्का लगा था. जिसमें एक महिला पुलिस कर्मी को चोट लगी है. घटना तब हुई, जब राज्यपाल का काफिला लौट रहा था"- ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ