वैशाली: जिला के पचदमिया गांव में पुलिस की दबंगई से एक मुर्गी फार्म में लगभग 500 मुर्गी की मौत हो गई. जिस कारण मुर्गी फार्म मालिक मनोज कुमार सिंह लगभग 5 लाख की आर्थिक क्षति हुई है. मनोज कुमार सिंह ने एसपी वैशाली को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें..जदयू नेता के बयान पर भड़का राजद, कहा- दलितों से माफी मांगें नीतीश कुमार
क्या था मामला ?
दरअसल, लालगंज थाना क्षेत्र के पचदमिया गांव निवासी मनोज कुमार सिंह लालगंज थाना एवं वैशाली एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. अपने दिए गए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि बिना किसी आरोप और बेवजह सोमवार की देर रात्रि लालगंज थाना के एसआई बद्री नारायण यादव ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ आकर उनके मुर्गी फार्म में तोड़फोड़ किया और सैकड़ों मुर्गियों को कुचल दिया. जिससे 5 लाख की आर्थिक क्षति पहुंची है.
ये भी पढ़ें..लालू को मिला CM नीतीश का साथ! कहा- केंद्र सरकार कराए जातीय गनगणना
न्याय की गुहार की मांग
'मुर्गी फार्म में सोए स्टाफ आमोद पासवान पिता नंदलाल पासवान, मंतोष कुमार पिता अच्छेलाल पासवान के साथ गाली गलौज किया एवं लाठी डंडे से मारपीट कर घायल भी कर दिया. जबकि मेरे किसी स्टाफ पर भी किसी प्रकार का कोई मुकदमा या कोई आरोप नहीं है. मुर्गी फार्म में देर रात पुलिस धुस कर मुर्गी को मार कर क्षति पहुंचाई गई है. जिसके लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं'.- मुर्गी फार्म मालिक
'छपरा की पुलिस टीम घर से भागी लड़की एवं लड़का की बरामदगी के लिए आयी थी. जिसमें लालगंज पुलिस से सहयोग मांगा था. उसी में लालगंज की पुलिस सहयोग में गई थी. दीपक मुर्गी फार्म के मालिक मनोज सिंह लालगंज थाना पर आए थे. उस समय थाने पर अन्य मामले की जांच में आए सदर एसडीपीओ राघव दयाल के समक्ष अपनी बात भी रखी. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.' - विप्लव कुमार, लालगंज थानाध्यक्ष