ETV Bharat / state

वैशाली में 25 और प्रवासी निकले कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 50 - जिला चिकित्सा पदाधिकारी इंद्रदेव रंजन

वैशाली में प्रवासी मजदूरों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ाई हुई है. 25 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा 50 हो गया है.

इंद्रदेव रंजन, जिला चिकित्सा पदाधिकारी
इंद्रदेव रंजन, जिला चिकित्सा पदाधिकारी
author img

By

Published : May 24, 2020, 1:00 PM IST

वैशाली: जिले में लगातार कोविड-19 का संक्रमण फैलता जा रहा है, दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों ने परेशानी बढ़ा रखी है. बीते शनिवार को एक साथ 25 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. रिपोर्ट आते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं, इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं.

नए 25 मामलों में राघोपुर प्रखंड क्षेत्र का 24 और गोरौल प्रखंड क्षेत्र का 1 प्रवासी शामिल है. आनन-फानन में जिला पदाधिकारी समेत सभी वरीय पदाधिकारी राघोपुर पहुंचे और सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एम्बुलेंस से हाजीपुर लेकर आये. सभी 24 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को फन प्वाइंट रिसोर्ट सेंटर में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, उनका इलाज जारी है.

पेश है रिपोर्ट

यूपी से लौटे हैं प्रवासी
बताया जा रहा है कि सभी कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूर कानपुर की लेदर फैक्ट्री में काम करते थे. जिसमें कुछ को छोड़कर सभी युवा वर्ग के प्रवासी मजदूर हैं. ये सभी मजदूर कानपुर से ट्रक पर सवार हो कर राघोपुर आये थे और राघोपुर के क्वारंटाइन सेंटर में इन्हें क्वारंटीन किया गया था. 20 मई को 73 प्रवासी मजदूर का सैंपल जांच के लिए पीएमसीएच गया था, जिसमें राघोपुर के 24 प्रवासी मजदूर और गोरौल प्रखंड क्षेत्र के 1 प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा प्रशासन
बता दें कि फिलहाल प्रशासन इन 25 प्रवासी मजदूरों की ट्रेवल हिस्ट्री जुटाने में लगा हुआ है. जिला चिकित्सा पदाधिकारी इंद्रदेव रंजन ने बताया कि 20 मई को 73 सैंपल जांच के लिए गए थे. जिसमें राघोपुर से 24 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, गोरौल से भी एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वैशाली जिला में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50 हो गई है. जिसमें 3 पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है जबकि 2 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हो कर घर लौट चुके हैं.

वैशाली: जिले में लगातार कोविड-19 का संक्रमण फैलता जा रहा है, दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों ने परेशानी बढ़ा रखी है. बीते शनिवार को एक साथ 25 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. रिपोर्ट आते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं, इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं.

नए 25 मामलों में राघोपुर प्रखंड क्षेत्र का 24 और गोरौल प्रखंड क्षेत्र का 1 प्रवासी शामिल है. आनन-फानन में जिला पदाधिकारी समेत सभी वरीय पदाधिकारी राघोपुर पहुंचे और सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एम्बुलेंस से हाजीपुर लेकर आये. सभी 24 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को फन प्वाइंट रिसोर्ट सेंटर में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, उनका इलाज जारी है.

पेश है रिपोर्ट

यूपी से लौटे हैं प्रवासी
बताया जा रहा है कि सभी कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूर कानपुर की लेदर फैक्ट्री में काम करते थे. जिसमें कुछ को छोड़कर सभी युवा वर्ग के प्रवासी मजदूर हैं. ये सभी मजदूर कानपुर से ट्रक पर सवार हो कर राघोपुर आये थे और राघोपुर के क्वारंटाइन सेंटर में इन्हें क्वारंटीन किया गया था. 20 मई को 73 प्रवासी मजदूर का सैंपल जांच के लिए पीएमसीएच गया था, जिसमें राघोपुर के 24 प्रवासी मजदूर और गोरौल प्रखंड क्षेत्र के 1 प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा प्रशासन
बता दें कि फिलहाल प्रशासन इन 25 प्रवासी मजदूरों की ट्रेवल हिस्ट्री जुटाने में लगा हुआ है. जिला चिकित्सा पदाधिकारी इंद्रदेव रंजन ने बताया कि 20 मई को 73 सैंपल जांच के लिए गए थे. जिसमें राघोपुर से 24 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, गोरौल से भी एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वैशाली जिला में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50 हो गई है. जिसमें 3 पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है जबकि 2 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हो कर घर लौट चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.