ETV Bharat / state

सोनपुर की 11 लाख की रेशमा के कई हैं दीवाने!

सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला में घोड़ों की बिक्री खूब हो रही है. सोनपुर के पशु मेले में इस बार 2 हजार 850 घोड़े आए हुए हैं. इसमें से अब तक 274 घोड़ों की खरीद-बिक्री हो चुकी है.

11 लाख की घोड़ी
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 11:28 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 1:14 PM IST

वैशालीः सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला में इन दिनों घोड़ा बाजार की खूब चर्चा हो रही है. इस पशु मेले में मथुरा से आई एक घोड़ी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. घोड़ी की कीमत जान कर लोग हैरान हैं. इस घोड़ी की कीमत 11 लाख रुपये है. रेशमा की ओर लोगों का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है.

vaishali
मालिक के साथ 11 लाख की घोड़ी रेशमा

घोड़ा बाजार में सबसे मंहगी है रेशमा
पशु मेले के घोड़ा बाजार में मथुरा से आई रेशमा नामक घोड़ी की कीमत 11 लाख रखी गई है. वहीं, करिश्मा की कीमत 5 लाख से ज्यादा है. मालिक असलम की मानें तो रेशमा नामक घोड़ी की कीमत पूरे घोड़ा बाजार में आये हुए सभी घोड़े की कीमत से ज्यादा है.

vaishali
मेले में आए घोड़े

पंजाब नस्ल के घोड़े काफी महंगे
घोड़े के मालिक ने बताया कि हमारा सभी घोड़ा पंजाब नस्ल का होने के कारण ज्यादा कीमत का है. उसने ये भी बताया कि उसकी 11 लाख कीमत की घोड़ी लगभग दो वर्ष की है. जिसको उसने दस महीने पहले दो लाख में खरीदा था. अब वह इसे 11 लाख में बेचेगा.

कई सालों से घोड़ा बेचने आ रहे सोनपुर
असलम ने कहा कि वह लोग मेला के उद्घाटन के दिन से ही यहां आये हुए है. वह कुल 20 घोड़ा लेकर आया था, जिसमें से सिर्फ 6, 7 घोड़े बचे हुए हैं. उसे भरोसा है कि जल्द ही उसके बचे सभी घोड़े के खरीददार मिल जाएंगे. ये पिछले कई सालों से घोड़े की खरीदारी बिक्री का काम करते आ रहे हैं.

vaishali
घोड़ों की रेस लगाते लोग

26 हजार से लेकर 11 लाख तक के घोड़े
सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला में घोड़ों की बिक्री खूब हो रही है. सोनपुर के पशु मेले में इस बार 2 हजार 850 घोड़े आए हुए हैं. इसमें से अभी तक 274 घोड़े की खरीद- बिक्री हो चुकी है. शुक्रवार को यहां से 78 घोड़े की बिक्री हुई. इस दिन घोड़े की अधिकतम कीमत एक लाख 60 हजार रही. इस बाजार में घोड़ा 26 हजार से लेकर 11 लाख तक के हैं.

vaishali
भोजपुर से आई तीन लाख की घोड़ी

तीन लाख की घोड़ी भी बाजार में मौजूद
यहां सुबह-सुबह ही बाजार सजने लगता है. भोजपूर जिले से मेला में घोड़े बेचने के लिये आये रोहित ने बताया कि उसने घोड़ा रखने से लेकर खरीद- बिक्री का काम वह काफी समय से करते आ रहे हैं. उसके दादा जी भी यही काम करते थे. उसने बताया कि इस बार वह दो घोड़ी लाए हैं. जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख से ढाई लाख रखी गई है.

सोनपुर मेला में घोड़ों का बाजारऔर जानकारी देते संवाददाता

नहीं दिखते अब मेले में कई जानवर
जहानाबाद से आए ग्राहक विनोद ने बताया कि उन्होंने 61 हजार का एक घोड़ा खरीदा है. उनका कहना है कि घोड़ा रखना शान शौकत की बात हैं. लोग कार को भले ही ना देखें लेकिन घोड़े को एक बार जरूर देखते हैं. यहां ज्यादातर घोड़े के मालिक और खरीददार का कहना है कि घोड़ा बाजार में लाइट, पानी और सुरक्षा का अच्छा इंतजाम है. वहीं, मेला देखने आए कुछ लोग इस बात से दुखी थे कि मेले में कई जानवरों के आने पर सरकार ने रोक लगा दी है, जिसका लुत्फ वह नहीं उठा पाते हैं.

वैशालीः सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला में इन दिनों घोड़ा बाजार की खूब चर्चा हो रही है. इस पशु मेले में मथुरा से आई एक घोड़ी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. घोड़ी की कीमत जान कर लोग हैरान हैं. इस घोड़ी की कीमत 11 लाख रुपये है. रेशमा की ओर लोगों का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है.

vaishali
मालिक के साथ 11 लाख की घोड़ी रेशमा

घोड़ा बाजार में सबसे मंहगी है रेशमा
पशु मेले के घोड़ा बाजार में मथुरा से आई रेशमा नामक घोड़ी की कीमत 11 लाख रखी गई है. वहीं, करिश्मा की कीमत 5 लाख से ज्यादा है. मालिक असलम की मानें तो रेशमा नामक घोड़ी की कीमत पूरे घोड़ा बाजार में आये हुए सभी घोड़े की कीमत से ज्यादा है.

vaishali
मेले में आए घोड़े

पंजाब नस्ल के घोड़े काफी महंगे
घोड़े के मालिक ने बताया कि हमारा सभी घोड़ा पंजाब नस्ल का होने के कारण ज्यादा कीमत का है. उसने ये भी बताया कि उसकी 11 लाख कीमत की घोड़ी लगभग दो वर्ष की है. जिसको उसने दस महीने पहले दो लाख में खरीदा था. अब वह इसे 11 लाख में बेचेगा.

कई सालों से घोड़ा बेचने आ रहे सोनपुर
असलम ने कहा कि वह लोग मेला के उद्घाटन के दिन से ही यहां आये हुए है. वह कुल 20 घोड़ा लेकर आया था, जिसमें से सिर्फ 6, 7 घोड़े बचे हुए हैं. उसे भरोसा है कि जल्द ही उसके बचे सभी घोड़े के खरीददार मिल जाएंगे. ये पिछले कई सालों से घोड़े की खरीदारी बिक्री का काम करते आ रहे हैं.

vaishali
घोड़ों की रेस लगाते लोग

26 हजार से लेकर 11 लाख तक के घोड़े
सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला में घोड़ों की बिक्री खूब हो रही है. सोनपुर के पशु मेले में इस बार 2 हजार 850 घोड़े आए हुए हैं. इसमें से अभी तक 274 घोड़े की खरीद- बिक्री हो चुकी है. शुक्रवार को यहां से 78 घोड़े की बिक्री हुई. इस दिन घोड़े की अधिकतम कीमत एक लाख 60 हजार रही. इस बाजार में घोड़ा 26 हजार से लेकर 11 लाख तक के हैं.

vaishali
भोजपुर से आई तीन लाख की घोड़ी

तीन लाख की घोड़ी भी बाजार में मौजूद
यहां सुबह-सुबह ही बाजार सजने लगता है. भोजपूर जिले से मेला में घोड़े बेचने के लिये आये रोहित ने बताया कि उसने घोड़ा रखने से लेकर खरीद- बिक्री का काम वह काफी समय से करते आ रहे हैं. उसके दादा जी भी यही काम करते थे. उसने बताया कि इस बार वह दो घोड़ी लाए हैं. जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख से ढाई लाख रखी गई है.

सोनपुर मेला में घोड़ों का बाजारऔर जानकारी देते संवाददाता

नहीं दिखते अब मेले में कई जानवर
जहानाबाद से आए ग्राहक विनोद ने बताया कि उन्होंने 61 हजार का एक घोड़ा खरीदा है. उनका कहना है कि घोड़ा रखना शान शौकत की बात हैं. लोग कार को भले ही ना देखें लेकिन घोड़े को एक बार जरूर देखते हैं. यहां ज्यादातर घोड़े के मालिक और खरीददार का कहना है कि घोड़ा बाजार में लाइट, पानी और सुरक्षा का अच्छा इंतजाम है. वहीं, मेला देखने आए कुछ लोग इस बात से दुखी थे कि मेले में कई जानवरों के आने पर सरकार ने रोक लगा दी है, जिसका लुत्फ वह नहीं उठा पाते हैं.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

: सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला के घोड़ा बाजार में इस बार 2850 घोड़ा आया हुआ था ।इसमें से अभी तक 219 घोड़े की खरीद- बिक्री हुई हैं। शुक्रवार को यहा से 78 घोड़े की बिक्री हुई । घोड़े की अधिकतम कीमत एक लाख 60 हजार रहीं।


Body:सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला में घोड़ा की बिक्री खूब हो रही हैं। शुक्रवार को यहा के घोड़ा बाजार में कुल 78 घोड़े की खरीद- बिक्री हुई । अधिकतम घोड़ा की कीमत 1 लाख 60 हजार रहा ।

मालूम हो कि यहा इस बार लगभग 3 हजार घोड़े आये हुए थे ।इसमें से अभी तक 274 घोड़े की खरीद- बिक्री हो चुकी हैं।

घोड़ा बाजार में यूपी के मथुरा से आयी रेश्मा नामक घोड़ी की कीमत 11 लाख रखी गयीं हैं। वही करिश्मा की कीमत 5 लाख से ज्यादा बतायी गई ।मालिक इस्लाम की मानें तो रेश्मा नामक घोड़ी की कीमत पूरे घोड़ा बाजार में आये हुए सभी घोड़े की कीमत से ज्यादा हैं। उंसने बताया कि हमारी सभी घोड़ा पंजाब नश्ल का होने के चलते इसकी कीमत ज्यादा हैं। उंसने आगें बताया कि उसकी 11 लाख कीमत की घोड़ी लगभग दो वर्ष की हैं। जिसको उंसने दस महीने पूर्व दो लाख में खरीदी थी ।इसे इस बार 11 लाख की कीमत पर बेचेने की बात कही ।यह लोग मेला की उद्घाटन के दिन से आये हुए हैं। उंसने आगें बताया कि वह कुल 20 घोड़ा यहा लाये हए था ।जिसमें से सिर्फ 6, 7 घोड़े बचे हुए हैं। उसे भरोषा हैं कि की जल्द ही उसका बचे सभी घोड़े की खरीदार मिल जाएंगे । ये पिछले कई वर्षों से घोड़े की खरीदारी बिक्री का कार्य करते आ रहा हैं।

इस बाजार में घोड़ा की न्यूनतम 26 हजार से लेकर 11 लाख तक का हैं। यहा सुबह -सुबह ही बाजार सजने लगता हैं। यहा अच्छे नश्ल की घोड़ी से लेकर घोड़ा अच्छे क़ीमतों में मिल जाता हैं।
आरा जिले से दो घोड़ी को मेला में बेचने के लिये आये रोहित ने भी कुछ ऐसा ही बात बताया । उंसने कहा कि घोड़ा रखने से लेकर खरीद- बिक्री का कार्य पुराने समय से करते आ रहा हैं ।उसके दादा जी भी यही कार्य करते थे ।उंसने बताया कि इस बार वह दो घोड़ी लाया हुआ है ।जिसका कीमत साढ़े तीन लाख से ढाई लाख रखा हुआ हैं।

जहानाबाद से ग्रहक विनोद ने बताया कि वे 61 हजार कीमत की एक घोड़ा की खरीदारी किये हैं। उंसने बताया कि घोड़ा रखना शान शौक की बात हैं।

यहा ज्यादातर घोड़ा मालिक एवं खरीदार की मानें तो घोड़ा बाजार में लाइट, पानी और सुरक्षा की अच्छे इंतजाम हैं।


Conclusion:बहरहाल, मेला के आज छठे दिन ही सैकड़ों घोड़े कि खरीद- बिक्री होना अच्छे संकेत माना जा रहा हैं।

स्टोरी की शुरुवात विजुअल्स से हैँ
ओपन PTC संवाददाता, राजीव, वैशाली
बाईट : घोड़े मालिक असलम रेश्मा घोड़ी मथुरा ।
बाइट: रोहित आरा जिला
बाइट: खरीदार विनोद जहानाबाद
बाइट: गुड्डू दर्शक
बाइट: राम जी दर्शक
Last Updated : Nov 16, 2019, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.