सुपौलः जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में एनएच-57 पार करने के दौरान एक युवक पिकअप वैन की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर जमकर बवाल काटा.
ये भी पढ़ेंः बांकाः ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, चालक गिरफ्तार
दरअसल, पूरा मामला ललितग्राम ओपी क्षेत्र का है. जहां गेंडा नदी से पश्चिम ढाबा के पास युवक हादसे का शिकार हो गया. मृतक की पहचान मधुबनी पंचायत वार्ड नंबर-4 निवासी रमेश स्वर्णकार के 32 वर्षीय पुत्र राजकुमार स्वर्णकार के रूप में हुई है.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उधर, घटना की खबर मृतक के घर पहुंचे ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.