बेगूसराय: जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के हरपुर चौक के पास की है.
ये भी पढ़ेंः पटना में रफ्तार का कहर जारी, 2 जगहों पर हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत
मृतक की पहचान लाखो सहायक थाना क्षेत्र के लाखो निवासी चंद्रमौली पासवान का 18 वर्षीय बेटा संजीत पासवान के रूप में हुई है. वह अपनी बहन से मिलने उसके ससुराल जा रहा था, इसी क्रम में हरपुर चौक के पास विपरित दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उधर, घटना की खबर मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.