बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ननायचक गांव में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. युवक की पहचान पंजियारा का पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. वह अपने ममरे भाई की शादी का कार्ड वितरण कर बौंसी से लौट रहा था. तभी भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर हादसे का शिकार हो गया.
ये भी पढ़ेंः बेतिया: ट्रक और मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर, बाइक सवार दो रिश्तेदारों की मौत
सड़क दुर्घटना में युवक की गई जान
बताया जा रहा है मनीष कुमार के पवई निवासी ममेरा भाई राकेश कापरी की 28 अप्रैल को शादी होनी थी. मनीष अपने घर से दोस्त के साथ शादी का कार्ड बांटने के लिए बौंसी के भारतीकित्ता गया था. लौटने के क्रम में भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक पर बैठे दोस्त ने स्थानीय लोगाें की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
मातम में बदला उत्सव का माहौल
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इधर घटना की सूचना मृतक के घर पहुंचते ही उत्सव का माहौल मातम में बदल गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.