गयाः टिकारी थाना क्षेत्र के जगदर गांव के पास रविवार को हुई सड़क हादसे में घायल मकसूद की गुरुवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. 28 मई को युवक की शादी तय हुई थी. मौत की खबर से शादी का माहौल मातम में बदल गया.
ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद: सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटे का चल रहा इलाज
बता दें कि रविवार के टिकारी-अलीपुर मुख्य मार्ग पर जगदर गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थी. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, मकसूद और उसके चाचा सहित 3 लोग घायल हो गए थे. मकसूद के चाचा का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. जबकि शेष एक की भी इलाज के क्रम में मौत हो चुकी है.
25 वर्षीय मकसूद अलीपुर थाना क्षेत्र के सिधार गांव निवासी सलाउद्दीन अंसारी का बेटा था. पटना में ही उसका पोस्टमॉर्टम हो रहा है. देर रात तक शव पैतृक घर लाया जाएगा. उसके बाद जनाजा निकालने की तैयारी की जाएगी.