पटना(बाढ़): जिले में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता और उसके दो बच्चों को जलाने की कोशिश की. जिसमें महिला और 7 माह के नवजात की मौत हो गई. वहीं, दो साल का विकास बुरी तरह झुलस गया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव छोड़कर फरार हुए ससुराल वाले
दरअसल, पूरा मामला सकसोहरा थाना क्षेत्र के दललोचक गांव का है. जहां मौली चौधरी ने अपनी मां के साथ मिलकर पत्नी रानी देवी और बच्चों को एक कमरे में बंदकर आग के हवाले कर दिया और घर से फरार हो गया.
ग्रामीणों ने महिला के मायके वालों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद उसके पिता मौके पर पहुंचे और घर का दृश्य देखकर चौंक गए. घर में बेटी और नाती का शव पड़ा था. उन्होंने थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.