नालंदाः जिले में सोमवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी चलने लगी. मौसम में बदलाव के बाद एक ओर लोगों ने गर्मी से राहत ली. वहीं, दूसरी ओर तेज आंधी के कारण लोगों को परेशानी भी हुई.
ये भी पढ़ेंः BIHAR CORONA UPDATE: हर घंटे 4 से ज्यादा लोगों की मौत, 24 घंटे में मिले 13,534 नए मरीज
अचानक उठी आंधी से सड़क पर लोगों के लिए चलना मुहाल हो गया. चारो तरफ धूल उड़ रही थी. सड़क पर लगे फ्लेक्स और बैनर उड़ गए. एनएच पर चल रही गाड़ियां रूक गई. करीब आधे घंटे तक ऐसा ही मंजर बना रहा.
हालांकि तेज हवा ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर है. बारिश की संभावना जताई जा रही है. कहीं-कहीं बूंदा-बांदी भी हुई है.