नालंदाः कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण बताया जा रहा है. बिहार में 18 से अधिक उम्र वालों को रविवार से टीका दिया भी जा रहा है. टीका केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही है. हिलसा में सोमवार को पहले टीका लेने की होड़ में लोगों जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ेंः एक बार फिर हुई मानवता शर्मसार, मौत के बाद नहीं मिला कंधा, ठेले पर लाद कर श्मशान ले गए परिजन
घटना की सूचना पर एसडीएम और एसडीपीओ केंद्र पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. अधिकारियों ने उसके बाद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कतारबद्ध किया. फिर सभी लोग बारी-बारी से टीका लगवाए.
बता दें कि नालंदा सहित पूरे बिहार में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. दूसरी तरफ टीकाकरण अभियान भी चल रहा है. 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को भी रविवार से टीका दिया जा रहा है. इस अभियान में तेजी लाने की जरूरत है. ताकि सभी लोग जल्द से जल्द टीका का लाभ ले सकें.