कटिहारः जिले में उस समय कोहराम मच गया. जब भतीजे को बरंडी नदी में डूबता देख चाचा ने नदी में छलांग लगा दी और दोनों की पानी में दम घुटने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला.
ये भी पढ़ेंः शादी में शामिल होने आए एक ही परिवार के 3 बच्चों की गंडक में डूबने से मौत
दरअसल, पूरा मामला फलका थाना क्षेत्र का है. जहां बरंडी नदी में डूबने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई. दोनों की पहचान इमली टोला निवासी 32 वर्षीय रकीबुल और 8 वर्षीय असमद के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार असमद रोजाना की तरह नदी में नहा रहा था. उसी दौरान गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे डूबता देख रकीबुल ने बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उधर घटना की खबर मृतकों के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.