सारण: छपरा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर सोनहो टोल प्लाजा के पास पुलिस ने छापेमारी कर 250 कार्टन अंग्रेजी शराब व बीयर के साथ ट्रक को जब्त किया है. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही चालक और तस्कर मौके से फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ेंः बंगाल से सुपौल जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, भेल्दी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनहो टोल प्लाजा के पास एक ट्रक खड़ा है, जिसमें सैकड़ों बोतल शराब रोड है. उसके बाद थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की तो सूचना सही साबित हुई.
थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया ट्रक से 250 कार्टन में 2304 लीटर अंग्रेजी शराब व 444 लीटर बीयर बरामद हुए हैं. मामले में 5 नामजद और एक की खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.