बांकाः जिले में बुधवार दोपहर से ही तेज हवा के साथ गरज होती रही. शाम होते-होते मूसलाधार बारिश हो गई. यह इस सीजन की सबसे जोरदार बारिश रही. जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली है. इस बारिश के बाद लगातार नीचे जा रहे जलस्तर के भी ऊपर आने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का तीसरा चरण 85 फीसदी बच्चों के लिए खतरनाक : डॉक्टर
इस भीषण गर्मी में लोगों को जल संकट की चिंता सता रही थी, लेकिन इस बारिश की वजह से कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. फिलहाल सब्जी, मूंग और मक्के की खेती करने वाले किसानों को फायदा हुआ है. लेकिन आम की फसल को काफी नुकसान हो गया. जिससे आम व्यापारी मायूस हो गए हैं.
इस सप्ताह छाए रहेंगे बादल
कृषि विज्ञान केंद्र बांका के मौसम वैज्ञानिक जुबली साहू ने बताया ‘इस सप्ताह आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. तेज हवा के साथ बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. बारिश के दौरान लोग घरों में रहें, क्योंकि वज्रपात की भी आशंका है.’