ETV Bharat / state

Top 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - latest news of bihar

बिहार में कोरोना से अबतक 465 लोगों की जानें गईं है, वहीं, दूसरी तरफ कुल 62 लाख से आबादी बाढ़ की चपेट में आ चुकी है. इस सबके बीच प्रदेश में सियासी घमासान भी जोरों पर हैं. राज्य की अन्य खबरों के लिए डालें एक नजर...

top ten
top ten
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 9:03 PM IST

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता अशरफ ने जदयू सांसद ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि चिराग पासवान को कालिदास बताना सिद्ध करता है कि ललन सिंह खुद सूरदास हो गए हैं.

  • CM नीतीश ने वारसलीगंज ROB का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्त से पहले बड़ा तोहफा दिया है. यह तोहफा खासकर वारसलीगंज प्रखंड के लोगों के लिए काफी महत्त्वपूर्ण है. जिन्होंने वर्षों से रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम की समस्या को झेला है. मुख्यमंत्री ने वारसलीगंज रेलवे फ्लाईओवर का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया.

  • चिराग के बयान पर ललन सिंह का तंज

एनडीए की सहयोगी दल लोजपा लगातार बिहार में कोरोना की स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्य में टेस्ट को लेकर सवाल उठाया था. जिसका जवाब देते हुए लोकसभा में जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना को लेकर काफी सेंसिटिव हैं.

  • बिहार चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज

चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि कोरोना काल के दौरान ही बिहार में अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव होगा. चुनाव आयोग के साथ सभी पार्टियों ने भी चुनाव की तैयारियों के लिए कमर कस ली है. लेकिन विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ सत्तारूढ़ दल लोजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद रामविलास पासवान ने भी चुनाव टालने की बात कही है.

  • बिहार सरकार पर पप्पू यादव का तंज

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री संजय राउत ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के पिता पर दूसरी शादी करने, जैसे गंभीर आरोप लगाए. इस पर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कड़ी अलोचना की है. पप्पू यादव ने कहा कि ये तो 'खिसियानी बिल्ली, खंभा नोचे' जैसी बात है.

  • महागठबंधन में नहीं हुआ सीटों का बंटवारा

बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने साफ किया है कि महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. अगर कहीं ये खबर चल रही है, तो वो पूरी तरह गलत है. इसके साथ ही उन्होंने स्क्रीनिंग कमिटी के गठन की मांग की है.

  • नीरज कुमार के तीखे बोल

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि वो खुद के कामों की तुलना सीएम नीतीश कुमार से ना करें. इसके लिए उनके पैतृक गांव फुलवरिया से जदयू पंचायत अध्यक्ष ही काफी हैं. वो तेजस्वी यादव को आईना दिखा देंगे.

  • नई शिक्षा नीति के विरोध में उतरी AISA

नई शिक्षा नीति के खिलाफ छात्र संगठन आइसा ने पटना के अंबेडकर चौक पर राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस के तहत प्रदर्शन किया. छात्रों ने नई शिक्षा नीति वापस लो और शिक्षा का बाजारीकरण बंद करो के नारे लगाए. इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 के पार

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,741 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 90,553 हो गया है, जबकि इस बीमारी से अब तक 474 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • विपक्ष का विधानसभा चुनाव में हो जाएगा सफाया

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि विपक्ष में चुनाव को लेकर बौखलाहट और बदहवासी साफ दिख रही है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पूरे विपक्ष को पता है कि उनका सफाया तय है.

  • ललन सिंह के बयान पर LJP का जवाब

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता अशरफ ने जदयू सांसद ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि चिराग पासवान को कालिदास बताना सिद्ध करता है कि ललन सिंह खुद सूरदास हो गए हैं.

  • CM नीतीश ने वारसलीगंज ROB का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्त से पहले बड़ा तोहफा दिया है. यह तोहफा खासकर वारसलीगंज प्रखंड के लोगों के लिए काफी महत्त्वपूर्ण है. जिन्होंने वर्षों से रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम की समस्या को झेला है. मुख्यमंत्री ने वारसलीगंज रेलवे फ्लाईओवर का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया.

  • चिराग के बयान पर ललन सिंह का तंज

एनडीए की सहयोगी दल लोजपा लगातार बिहार में कोरोना की स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्य में टेस्ट को लेकर सवाल उठाया था. जिसका जवाब देते हुए लोकसभा में जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना को लेकर काफी सेंसिटिव हैं.

  • बिहार चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज

चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि कोरोना काल के दौरान ही बिहार में अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव होगा. चुनाव आयोग के साथ सभी पार्टियों ने भी चुनाव की तैयारियों के लिए कमर कस ली है. लेकिन विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ सत्तारूढ़ दल लोजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद रामविलास पासवान ने भी चुनाव टालने की बात कही है.

  • बिहार सरकार पर पप्पू यादव का तंज

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री संजय राउत ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के पिता पर दूसरी शादी करने, जैसे गंभीर आरोप लगाए. इस पर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कड़ी अलोचना की है. पप्पू यादव ने कहा कि ये तो 'खिसियानी बिल्ली, खंभा नोचे' जैसी बात है.

  • महागठबंधन में नहीं हुआ सीटों का बंटवारा

बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने साफ किया है कि महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. अगर कहीं ये खबर चल रही है, तो वो पूरी तरह गलत है. इसके साथ ही उन्होंने स्क्रीनिंग कमिटी के गठन की मांग की है.

  • नीरज कुमार के तीखे बोल

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि वो खुद के कामों की तुलना सीएम नीतीश कुमार से ना करें. इसके लिए उनके पैतृक गांव फुलवरिया से जदयू पंचायत अध्यक्ष ही काफी हैं. वो तेजस्वी यादव को आईना दिखा देंगे.

  • नई शिक्षा नीति के विरोध में उतरी AISA

नई शिक्षा नीति के खिलाफ छात्र संगठन आइसा ने पटना के अंबेडकर चौक पर राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस के तहत प्रदर्शन किया. छात्रों ने नई शिक्षा नीति वापस लो और शिक्षा का बाजारीकरण बंद करो के नारे लगाए. इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.