ETV Bharat / state

Top 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - latest news of bihar

बिहार में कोरोना से अब तक 429 लोगों की जानें गईं है, वहीं दूसरी तरफ 62 लाख से अधिक आबादी बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. इन सबके बीच प्रदेश में सियासी घमासान भी जोरों पर हैं. राज्य की अन्य खबरों के लिए डालें एक नजर...

news
news
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 9:03 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से ईडी ने की पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की. इससे पहले अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक चक्रवर्ती से पूछताछ की गई.

  • संजय राउत और BMC के बयान की आलोचना

सुशांत केस अब धीरे-धीरे मुंबई बनाम बिहार होता जा रहा है. इसको लेकर बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष की अलग-अलग राय है. लेकिन सभी दल सुशांत केस की सच्चाई को जानना चाहते हैं. इस मामले पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार और उनके नेता बेवजह की बयानबाजी कर रहे हैं.

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 4 साल पूरे

बिहार में बाढ़ और सुखाड़ से हर साल किसानों के फसल बर्बाद हो जाते हैं, जिससे अन्नदाताओं को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता हैं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने 10 अगस्त 2016 को अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की थी. जिससे प्राकृतिक आपदा में फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके.

  • CM नीतीश की दिलस्चपी के चलते पटना में दर्ज हुई FIR- रिया

रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई जांच और पटना में हुई एफआईआर को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस मामले में राजनीति हुई है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवायी थी. एफआईआर के मुताबिक, सुशांत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है.

  • बाढ़ से हुई फसल क्षति का किसानों को मिलेगा पूरा मुआवजा

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी के अनुसार दरभंगा में 1,47,492 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि है. जिसमें 99,137 हेक्टेयर में धान की फसल लगी थी. वहीं बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण 83,564 हेक्टेयर भूमि बर्बाद हो गई है.

  • बिहार में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 82 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,021 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 82,741 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 429 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • बदमाशों ने डॉक्टर के घर पर की फायरिंग

गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के बदरजीमी बाजार के लगड़ा मोड़ के पास एक डॉक्टर के घर पर रविवार देर रात बाइक सवार अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई, साथ ही एक पर्चा फेंककर रंगदारी देने की भी मांग की गई. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

  • बाढ़ की विभीषिका में बर्बाद हुई फसल

कोरोना संक्रमण के बीच बाढ़ के कारण जिले में लोगों की मुसीबत दोगुनी हो गई है. सबसे अधिक परेशानी किसानों को झेलनी पड़ रही है. पहले ही बाढ़ के कारण सबकुछ डूब चुका है. अब बाढ़ प्रभावित किसान तीसरी बार कर्ज उधार लेकर अपनी खेतों में धान की रोपनी करने में जुटे हुए हैं.

  • ABVP ने शुरू की अपनी पाठशाला

भोजपुर के पीरो प्रखंड के लहठान गांव में कोरोना संकट से बचाव को लेकर एबीवीपी ने अपनी पाठशाला की शुरूआत की है. एबीवीपी के विवि सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश सिंह बजरंगी, उनके सहपाठी रौनक सिंह और अजीत सिंह के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है. इसमें वर्ग एलकेजी से 8 तक के बच्चे हैं.

  • बाढ़ पीड़ितों की मदद को सामने आये कांग्रेस कार्यकर्ता

बागमती नदी की बाढ़ से दरभंगा शहर के वार्ड नंबर 8, 9 और 23 में स्थिति बेहद खराब है. शहर की सड़को पर 3 से 4 फीट तक पानी बह रहा है. लोगों के घर-बार डूब चुके हैं. इस इलाके में जिला प्रशासन और दरभंगा नगर निगम की ओर से बाढ़ पीड़ितों तक पूरी मदद नहीं पहुंच पा रही है.

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से ईडी ने की पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की. इससे पहले अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक चक्रवर्ती से पूछताछ की गई.

  • संजय राउत और BMC के बयान की आलोचना

सुशांत केस अब धीरे-धीरे मुंबई बनाम बिहार होता जा रहा है. इसको लेकर बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष की अलग-अलग राय है. लेकिन सभी दल सुशांत केस की सच्चाई को जानना चाहते हैं. इस मामले पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार और उनके नेता बेवजह की बयानबाजी कर रहे हैं.

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 4 साल पूरे

बिहार में बाढ़ और सुखाड़ से हर साल किसानों के फसल बर्बाद हो जाते हैं, जिससे अन्नदाताओं को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता हैं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने 10 अगस्त 2016 को अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की थी. जिससे प्राकृतिक आपदा में फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके.

  • CM नीतीश की दिलस्चपी के चलते पटना में दर्ज हुई FIR- रिया

रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई जांच और पटना में हुई एफआईआर को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस मामले में राजनीति हुई है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवायी थी. एफआईआर के मुताबिक, सुशांत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है.

  • बाढ़ से हुई फसल क्षति का किसानों को मिलेगा पूरा मुआवजा

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी के अनुसार दरभंगा में 1,47,492 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि है. जिसमें 99,137 हेक्टेयर में धान की फसल लगी थी. वहीं बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण 83,564 हेक्टेयर भूमि बर्बाद हो गई है.

  • बिहार में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 82 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,021 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 82,741 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 429 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • बदमाशों ने डॉक्टर के घर पर की फायरिंग

गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के बदरजीमी बाजार के लगड़ा मोड़ के पास एक डॉक्टर के घर पर रविवार देर रात बाइक सवार अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई, साथ ही एक पर्चा फेंककर रंगदारी देने की भी मांग की गई. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

  • बाढ़ की विभीषिका में बर्बाद हुई फसल

कोरोना संक्रमण के बीच बाढ़ के कारण जिले में लोगों की मुसीबत दोगुनी हो गई है. सबसे अधिक परेशानी किसानों को झेलनी पड़ रही है. पहले ही बाढ़ के कारण सबकुछ डूब चुका है. अब बाढ़ प्रभावित किसान तीसरी बार कर्ज उधार लेकर अपनी खेतों में धान की रोपनी करने में जुटे हुए हैं.

  • ABVP ने शुरू की अपनी पाठशाला

भोजपुर के पीरो प्रखंड के लहठान गांव में कोरोना संकट से बचाव को लेकर एबीवीपी ने अपनी पाठशाला की शुरूआत की है. एबीवीपी के विवि सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश सिंह बजरंगी, उनके सहपाठी रौनक सिंह और अजीत सिंह के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है. इसमें वर्ग एलकेजी से 8 तक के बच्चे हैं.

  • बाढ़ पीड़ितों की मदद को सामने आये कांग्रेस कार्यकर्ता

बागमती नदी की बाढ़ से दरभंगा शहर के वार्ड नंबर 8, 9 और 23 में स्थिति बेहद खराब है. शहर की सड़को पर 3 से 4 फीट तक पानी बह रहा है. लोगों के घर-बार डूब चुके हैं. इस इलाके में जिला प्रशासन और दरभंगा नगर निगम की ओर से बाढ़ पीड़ितों तक पूरी मदद नहीं पहुंच पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.