ETV Bharat / state

तेजस्वी का नीतीश पर निशाना - 'तोड़ दिए लापरवाही के सारे पैमाने' - पटना न्यूज

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर विपक्ष एक बार फिर से बिहार सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.

tejashwi
tejashwi
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:11 PM IST

पटना: बिहार में कोरोनाा का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार काम करने में विफल साबित रही है. जिस तरह से बिहार में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार क्या काम कर रही है.

'सरकार ने तोड़े लापरवाही के पैमाने'

नेता प्रतिपक्ष ने ये भी कहा कि नीतीश सरकार लापरवाही और बेपरवाही के सारे पैमाने तोड़ दिए है. उन्होंने ये भी कहा कि खुद नीतीश कुमार कई दिनों से निष्क्रिय हैं. आरजेडी नेता ने कहा कि कोरोना के कारण बिहार में त्राहिमाम मचा हुआ है. अव्यवस्था के चलते लोगों की तड़प-तड़प कर जान जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के महत्वपूर्ण लोग संक्रमित हो चुके हैं. आम आदमी की कहीं कोई सुध लेने वाला नहीं है.

'NDA वर्चुअल रैली में मस्त'

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लोग बाढ़ से बेहाल हो मर रहे हैं. लेकिन सूबे का जलसंसाधन मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल वर्चुअल रैली में मस्त है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार अमानवीयता, असंवेदनशीलता और क्रूरता की पराकाष्ठा पार कर चुकी है. इनके अंदर की इंसानियत मर चुकी है. इन्हें राज्यवासियों की नहीं उनके वोटों की चिंता है.

तेजस्वी का सरकार पर हमला

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी सभी प्यारे प्रदेशवासियों से हाथ जोड़कर विनम्र विनती है कि स्वयं का और परिवार का ध्यान रखे. उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार सोच रही है कि जात-पात के मिश्रण, कुछ महीने मुट्ठी भर चीजके मुफ्त में बांटकर और 57 घोटाले कर फिर बिहार को लूट लेंगे. लेकिन न्यायप्रिय जनता इनकी असलियत समझ चुकी है.

पटना: बिहार में कोरोनाा का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार काम करने में विफल साबित रही है. जिस तरह से बिहार में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार क्या काम कर रही है.

'सरकार ने तोड़े लापरवाही के पैमाने'

नेता प्रतिपक्ष ने ये भी कहा कि नीतीश सरकार लापरवाही और बेपरवाही के सारे पैमाने तोड़ दिए है. उन्होंने ये भी कहा कि खुद नीतीश कुमार कई दिनों से निष्क्रिय हैं. आरजेडी नेता ने कहा कि कोरोना के कारण बिहार में त्राहिमाम मचा हुआ है. अव्यवस्था के चलते लोगों की तड़प-तड़प कर जान जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के महत्वपूर्ण लोग संक्रमित हो चुके हैं. आम आदमी की कहीं कोई सुध लेने वाला नहीं है.

'NDA वर्चुअल रैली में मस्त'

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लोग बाढ़ से बेहाल हो मर रहे हैं. लेकिन सूबे का जलसंसाधन मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल वर्चुअल रैली में मस्त है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार अमानवीयता, असंवेदनशीलता और क्रूरता की पराकाष्ठा पार कर चुकी है. इनके अंदर की इंसानियत मर चुकी है. इन्हें राज्यवासियों की नहीं उनके वोटों की चिंता है.

तेजस्वी का सरकार पर हमला

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी सभी प्यारे प्रदेशवासियों से हाथ जोड़कर विनम्र विनती है कि स्वयं का और परिवार का ध्यान रखे. उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार सोच रही है कि जात-पात के मिश्रण, कुछ महीने मुट्ठी भर चीजके मुफ्त में बांटकर और 57 घोटाले कर फिर बिहार को लूट लेंगे. लेकिन न्यायप्रिय जनता इनकी असलियत समझ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.