सिवान: कोविड-19 महामारी के बीच लोगों को सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामले में एक मरीज को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराए जाने पर उसके बेटे ने ठेले पर पिता को अस्पताल पहुंचाय.
ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE: बोले स्वास्थ्य मंत्री- बीमारी से निपटने में बिहार सक्षम, महामारी से जंग की बड़ी तैयारी जारी
दरअसल, पूरा मामला मैरवा इलाके के सिसवा खुर्द का है. जहां कौशल किशोर पाल के पिता अचानक बीमार हो गए. एंबुलेंस के लिए कौशल ने सरकारी नबंर पर कई बार फोन किए. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अंत में थक-हार कर उसने ठेले से पिता को अस्पताल पहुंचाया.
इस संबंध में पूछे जाने पर सीएमओ डॉ. एमआर रंजन ने बताया 'मामने की जानकारी मिली है. जो भी पदाधिकारी या कर्मचारी इसमें दोषी पाए जाएंगे, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'