बांकाः पूर्व मंत्री और विधायक रामनारायण मंडल ने सदर अस्पताल पहुंचकर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उपस्थित स्वास्थय विभाग के पदाधिकारियों से वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. पूर्व मंत्री ने अस्पताल में दवा और ऑक्सीजन की उपलब्धता और वेंटिलेटर की स्थिति की जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंः रूस से स्पुतनिक-V की पहली खेप भारत पहुंची
'ऑक्सीजन की नहीं है कमी'
रामनारायण मंडल ने बताया ‘फिलहाल सदर अस्पताल में दवा और ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है. यहां चार वेंटिलेटर हैं, जो चालू नहीं हैं. एक-दो दिन में टेक्नीशियन की आने की बात कही गई है. वेंटिलेटर को जल्द से जल्द शरू करवाने के लिए लगातार प्रयासरत हूं. जरूरत पड़ी तो सीएम नीतीश कुमार से भी बात करूंगा.’
पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना के खतरे को बहुत हद तक टाला जा सकता है. इसलिए सभी को मास्क लगाना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना चाहिए. बता दें कि मौके पर एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव सहित अस्पताल प्रबंधनक और चिकित्सक मौजूद थे.