बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग (Begusarai Firing Case) कर दर्जन भर लोगों को छलनी कर दिया. इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. अब बेगूसराय गोलीकांड पर सियासत भी शुरू हो गई है. दिल दहला देने वाली घटना के बाद बिहार में आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की प्रतिक्रिया पर सुशील मोदी ने पलटवार किया है. बता दें कि सुशील मोदी बेगूसराय में घायलों को देखने के लिए अस्पताल गए हुए थे.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय गोलीकांड पर बाेले आरके सिंह- जैसा RJD के कार्यकाल में था वो वैसा बिहार वापस आ गया
''बेगूसराय में पुलिसिया लापरवाही का नायाब नमूना देखने को मिला. अपराधी 30 किलोमीटर तक तांडव करते रहे जगह जगह पर गोलियां चलाते रहे और लोग लहूलुहान होते रहे लेकिन कहीं पर भी पुलिस ने अपराधियों को रोका या टोका नहीं. पूरे मामले को मुख्यमंत्री जातीय रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी
'सीएम बेगूसराय की वारदात को दे रहे जातीय रंग': बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि सरकार जांच का भरोसा दे रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है इसमें जो कोई भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया पर बीजेपी ने तीखे वार किए हैं. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने इतनी बड़ी घटना को भी हल्के में लिया. वह हंसते हुए जवाब दे रहे थे. घटना पर अभी तक उन्होंने दुख भी व्यक्त नहीं किया. पूरे मामले को मुख्यमंत्री जातीय रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.
बेगूसराय की घटना पर सीएम नीतीश ने क्या कहा था: मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा था कि बेगूसराय में किसी ने जानबूझकर यह किया है. लगता है कोई साजिश हुई है. अतिपिछड़ी जाति के लोगों को निशाना बनाया गया. हमने अधिकारियों को कह दिया है कि एक-एक चीज पर नजर रखें. मैं तो कह ही रहा हूं एक बार हो गया तो समझ लीजिए कि कहीं भी कुछ भी हो सकता है.
सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री साजिश की बात कह रहे हैं. अगर साजिश की जा रही थी तो बिहार की पुलिस कहां थी? सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरीके से इतनी बड़ी घटना को लिया है वह बेहद ही और संवेदनहीन है.
क्या है बेगूसराय गोलीकांड? : बिहार के बेगूसराय की सड़कों पर मंगलवार शाम एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग (Psycho killer shot in Begusarai) की. नेशनल हाइवे 28 पर चार थाना क्षेत्रों से निकलते हुए 30 किलोमीटर तक बाइक सवार बदमाशों ने राह चलते 11 लोगों को गोली मारी, जिसमें से 31 साल के चंदन कुमार की मौत हो गई. बेगूसराय के फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघड़ा और चकिया थाना क्षेत्र के ये इलाके हैं. गोलीबारी की यह घटना मंगलवार की शाम 5.30 बजे बछवाड़ा से शुरू हुई. दूसरी घटना फुलवरिया में हुई, जहां हाजीपुर पिपरा देवस निवासी चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. यह पहली घटना तेघरा अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 28 की है.
बेगूसराय गोलीकांड में 7 सस्पेंड, 5 से पूछताछ : इस बीच, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी और एसपी के नेतृत्व में कई टीमें रेड कर रही हैं. वहीं, बेगूसराय गोलीकांड मामले में बड़ी पहल की गयी है. BSAP की 3 कंपनी, STF की 1 यूनिट को तैनात किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इनकी तैनाती की है. दूसरी तरफ, इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने मोबाइल टीम के 7 प्रभारी को सस्पेंड किया गया है. इसके साथ-साथ पुलिस ने पूछताछ के लिए 5 लोगों को हिरासत में लिया है.