दरभंगा: जिले में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गया है. संबंधित विभाग के द्वारा वार्ड स्तर पर कर्मी नियुक्त कर सभी लोगों की राहत सूची तैयार की जा रही है. ताकि बाढ़ आने पर उन लोगों तक सरकारी मदद पहुंचाई जा सके.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रत्येक वार्ड में इसके लिए एक शिक्षक की नियुक्ति की जा रही है. उन्हें उस वार्ड की पिछले साल की सूची दी गई है. शिक्षक उसे लेकर सभी के घरों पर जा रहे हैं और परिवार में मौजूद सदस्यों के हिसाब से सूची में संशोधन कर रहे हैं.
यदि किसी व्यक्ति की मौत पिछले एक साल के दौरान हुई है तो परिवार के अन्य सदस्य का नाम जोड़ा जा रहा है. सूची में संशोधन के बाद उसे विभाग को भेज दी जाएगी.