जमुईः प्रदेश के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर जमुई में थे. यहां उन्होंने डीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विभाग के कार्य सहित कोरोना से निपटने में प्रशासन की तैयारियों के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमण : पंचायती राज विभाग तत्पर, 45 हजार गांव होंगे सैनिटाइज
बैठक में विकास आयुक्त आरिफ अहसन ने मंत्री को बताया गया कि जिले में पंचायती राज विभाग के द्वारा 23 लाख मास्क वितरण का लक्ष्य रखा गया है. जीविका समूहों द्वारा साढे दस लाख मास्क उपलब्ध कराया चुका है. जिसमें से जमुई के विभिन्न पंचायतों में 9.5 लाख मास्क का वितरण हो चुका है.
मंत्री ने डीएम अवनीश कुमार सिंह से जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में पूछा तो अधिकारी ने बताया कि फिलहाल ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जल्द ही सदर अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना है.