पटना: फुलवारी शरीफ से भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास ने आपदा में क्षेत्र की जनता की सहायता के लिए विधायक निधि से एक करोड़ रुपये खर्च करने के लिए सरकार से इसकी अनुशंसा की है. इससे क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने समेत कई अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?
विधायक गोपाल रविदास ने बताया, ‘कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए फुलवारी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने, 2 एंबुलेंस और एक शव वाहन की खरीद की जाएगी. साथ ही पुनपुन में भी एक एंबुलेंस दी जाएगी.’
भाकपा माले विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता की मदद के लिए वे सदा तत्पर हैं. इस महामारी से लड़ने के लिए सभी का साथ जरूरी है.