सारण(छपरा): कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मढ़ौरा से राजद विधायक जितेंद्र राय ने मढ़ौरा रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां बन रहे 100 बेड के कोविड आइसोलेशन वार्ड का भी जायजा लिया. विधायक ने जल्द से आइसोलेशन वार्ड को शुरू करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का तीसरा चरण 85 फीसदी बच्चों के लिए खतरनाक : डॉक्टर
अस्पताल में उपस्थित लोगों ने विधायक से कहा कि मढ़ौरा प्रखंड में केवल पॉलिटेक्निक कॉलेज में ही कोविड का टीकाकरण किया जा रहा है. जिससे लोगों को टीका लेने में काफी परेशानी हो रही है.
लोगों की समस्या पर विधायक ने कहा कि डीएम से बात कर सभी पंचायतों में टीकाकरण शुरू कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि महामारी के समय सरकार की व्यवस्था की पोल खुल गई. सत्तारूढ़ दल के सभी विधायक और सांसद जनता को भगवान भरोसे छोड़ कर फरार हो गए हैं.