मुजफ्फरपुर(औराई): जिले में लापता महिला का शव बरामद हुआ है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः पटना: शेखोपुर गांव के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के भरथुआ गांव का है. जहां रिंग बांध के जीरो प्वाइंट से गांव निवासी केवल शाह की 42 वर्षीय पत्नी अनीता देवी का शव बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार वह बुधवार शाम बेसी बाजार के लिए घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद लौटकर घर नहीं आई.
महिला देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन करने लगे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. गुरुवार सुबह गांव के बाहर रिंग बांध के जीरो पॉइंट के पास उसका उसका शव बरामद हुआ. परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.