पटना: देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच टीकाकरण का भी कार्य जारी है. बिहार में भी लोगों को टीका लग रहा है. पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को पत्र लिखकर शहर के सभी वार्डों में टीकाकरण केंद्र चालू करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में लगेगा लॉकडाउन? सीएम नीतीश अधिकारियों के साथ कर रहे उच्चस्तरीय बैठक
उन्होंने पत्र में लिखा है कि जिस तरह से राजधानी पटना में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है. इसके लिए सभी लोगों को टीका लगाना जरूरी है. सभी वार्डों में टीकाकरण केंद्र होगा तो लोग आसानी से वैक्सीन ले सकेंगे और जल्द से जल्द सभी को टीका लग भी जाएगा.
मेयर सीता साहू ने पत्र में कहा है कि निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में रैन बसेरा और समुदायिक भवन बने हुए हैं. मेरा सुझाव है उन रैन बसेरों और सामुदायिक भवनों में 50-50 बेड का अस्पताल खोला जाए. साथ ही यहां स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की जाए.