कैमूर(भभुआ): जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया गया है. इसे सफल बनाने के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद देख रहा है. लॉकडाउन के दूसरे दिन गुरुवार को नियम का उल्लंघन करने वालों साथ पुलिस कड़ाई से निपटते हुए दिखी.
ये भी पढ़ेंः ऑक्सीजन नहीं होने से खाली पड़े हैं बेड, देखिए पटना के अस्थायी कोरोना अस्पताल का हाल
भभुआ के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात थी. बिना कारण सड़क पर घूम रहे लोगों को समझा-बुझाकर घर भेजा गया. जबकि तफरी करने वालों पर लाठियां भी चटकाई गई.
जिला प्रशासन ने लोगों से लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए अपने-अपने घरों में रहने का कहा है. लगातार हाथ धोते रहने और अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.