पटना: जेडीयू की वर्चुअल रैली को लेकर लालू प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार को जहां बाज बनना था, वहीं जेडीयू नेता लोगों का शिकार करने के लिए गिद्ध बन वर्चुअल रैली कर रहे हैं. राजद सुप्रीमो लालू यादव के इस ट्वीट पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि ये ट्वीट सजायाफ्ता लालू यादव के कुंठा और हताशा को दर्शाता है.
जदयू प्रवक्ता ने बताया शर्मनाक
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर कहा कि बीजेपी और जदयू के वर्चुअल रैली को लेकर लालू प्रसाद यादव की ट्वीट बेहद शर्मनाक और बर्बर है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी अराजक टिप्पणी का संवैधानिक व्यवस्था में गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा कि दरअसल, लालू प्रसाद यादव लंबे समय से सजायाफ्ता हैं. लंबे समय से सजा काट रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनके युवराज तेजस्वी यादव कुछ कर नहीं पा रहे हैं तो इसी कारण लालू प्रसाद यादव कुंठा और हताशा में इस तरह की टिप्पणी ट्वीट के माध्यम से कर रहे हैं.
लालू के ट्वीट पर मचा बवाल
असल में लालू प्रसाद ने अपने ट्वीट में कहा था कि बिहार में कोरोना के कारण स्थिति दयनीय, अराजक और विस्फोटक है. स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ चुकी है. कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार को जहां बाज बनना था. वहीं, जेडीयू नेता लोगों का शिकार करने के लिए गिद्ध बन वर्चुअल रैली कर रहे हैं. नीतीश 4 महीनों में चार बार भी आवास से बाहर नहीं निकले हैं. राजद सुप्रीमो के इसी ट्वीट के बाद जदयू ने हमला करना शुरू कर दिया है.
लालू के खिलाफ जदयू ने खोला मोर्चा
सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव रिम्स में इलाज करा रहे हैं और वहीं से लगातार नीतीश कुमार पर ट्वीट से हमला बोल रहे हैं. केवल लालू प्रसाद यादव ही नहीं पूरा लालू कुनबा सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना को लेकर निशाना साध रहा है. लालू कुनबा के खिलाफ जदयू ने भी लगातार मोर्चा खोल रखा है.