पटना: कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान भुगतान करने का प्रावधान है. अनुग्रह अनुदान के लिए विभिन्न माध्यमों से आवेदन प्राप्त हो रहे हैं एवं दूरभाष पर भी लोगों के द्वारा पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में ब्लैक फंगस के 300 से ज्यादा मरीज, 27 नए मामले, छह की मौत
ऐसी स्थिति में लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0612- 221909 0 तथा व्हाट्सएप नंबर 94302 44559 जारी किया गया है. इन नंबरों पर संपर्क करने वालों का विहित प्रपत्र में निम्न सूचनाएं प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है.
- मृतक का नाम
- पूर्ण पता
- कोविड-19 पाजिटिव होने की तिथि एवं रिपोर्ट
- मृत्यु की तिथि
- आश्रित का नाम एवं संबंध
- मोबाइल नंबर
नियंत्रण कक्ष को उक्त सूचनाएं जिला आपदा शाखा को सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया है ताकि अनुग्रह अनुदान के लिए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके और इसी कड़ी में सभी अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अनुग्रह अनुदान की राशि का अविलंब भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने कार्यालयों में अभिलेख तैयार कर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया गया है.