अररिया: कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन को जिले में सफल बनाने के लिए एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर और एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चांदनी चौक से बर्मा सेल पंप तक पैदल मार्च किया. इस दौरान लोगों से लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की गई.
ये भी पढ़ेंः बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?
एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने बताया ‘सूचना मिल रही थी कि कुछ दुकानदार गाइडलाइन का उलंघन कर रहे हैं. तय समय के बाद भी दुकान खोलकर रख रहे हैं और कुछ और सड़क पर तफरी भी कर रहे हैं. ऐसे लोगों को संदेश देने के लिए पैदल मार्च निकाला गया.’
शैलेश चंद्र दिवाकर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए आम लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है. सभी लोगों को सरकार के गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.