ETV Bharat / state

सारणः उत्पाद विभाग ने 20 भट्टियों को किया ध्वस्त, हजारों लीटर देसी शराब बरामद - saran news

छपरा में उत्पाद विभाग ने एक बार फिर देसी शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया है. मौके से 600 लीटर चुलाई शराब एवं 2000 क्विंटल अर्ध निर्मित शराब भी बरामद हुई है. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गए थे.

saran
saran
author img

By

Published : May 19, 2021, 5:38 PM IST

सारण(छपरा): रिविलगंज थाना अंतर्गत दियारा क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान 20 से अधिक भट्ठियों को नष्ट किया गया तथा 600 लीटर चुलाई शराब एवं 2000 क्विंटल अर्ध निर्मित शराब बरामद की गई.

ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ीः नेपाली शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल

एक्साइज सुपरिटेंडेंट रजनीश कुमार के अनुसार ‘सारण जिला के दक्षिणी इलाके में सरयू नदी के किनारे दियारा क्षेत्र में नशा के सौदागरों द्वारा रासायनिक तत्वों का इस्तेमाल कर देसी शराब का निर्माण किया जा रहा था. विभाग को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गए थे.’

बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. यहां शराब के निर्माण, बिक्री और सेवन पूरी तरह से रोक है. फिर भी आए दिन शराब के कारोबार के मामले सामने आते रहते हैं. सरकार और प्रशसान इस पर पूरी तरह से रोक लगा पाने में नाकाम साबित हो रही है.

सारण(छपरा): रिविलगंज थाना अंतर्गत दियारा क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान 20 से अधिक भट्ठियों को नष्ट किया गया तथा 600 लीटर चुलाई शराब एवं 2000 क्विंटल अर्ध निर्मित शराब बरामद की गई.

ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ीः नेपाली शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल

एक्साइज सुपरिटेंडेंट रजनीश कुमार के अनुसार ‘सारण जिला के दक्षिणी इलाके में सरयू नदी के किनारे दियारा क्षेत्र में नशा के सौदागरों द्वारा रासायनिक तत्वों का इस्तेमाल कर देसी शराब का निर्माण किया जा रहा था. विभाग को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गए थे.’

बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. यहां शराब के निर्माण, बिक्री और सेवन पूरी तरह से रोक है. फिर भी आए दिन शराब के कारोबार के मामले सामने आते रहते हैं. सरकार और प्रशसान इस पर पूरी तरह से रोक लगा पाने में नाकाम साबित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.