दरभंगा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीज के बीच एक राहत देने वाली खबर है. उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में संक्रमित मरीजों के लिए 119 के अलावा 30 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही कोरोना मरीज के लिए ट्रामा सेंटर में 25 वेंटिलेटर युक्त आईसीयू को चालू करने का काम तेजी से चल रही है. यहां फिलहाल 7 वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड हैं.
ये भी पढ़ेंः इन ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा, जानिए वजह
दरअसल, डीएमसीएच को दरभंगा सहित आसपास के चार जिले का सेंटर बनाया गया है. लिहाजा यहां पर संक्रमित मरीजों को दबाव हमेशा बना रहता है. वहीं, अस्पताल में बेड की संख्या सीमित होने के कारण मरीजों को निजी अस्पतालों का रूख करना पड़ रहा था. ऐसे में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने मरीजों की बढ़ते संख्या को देखने हुए कोरोना वार्ड में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है, ताकि इस विपरीत परिस्थितियों में लोगों की परेशानी को कम किया जा सके.
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा ‘कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड के बेड की संख्या को 90 से बढ़ाकर 119 किया गया था. वहीं, मरीज की बढ़ोतरी को देखते हुए फिर से 30 बेड़ बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसपर तेजी से काम चल रहा है.’
उन्होंने कहा कि पहले 14 निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए चिह्नित किया गया था. जिसकी संख्या बढ़ाकर अब 20 कर दी गयी है. निजी अस्पतालों में मरीजों के लिए कुल 280 बेड की व्यवस्था है.