खगड़ियाः जिले के डीएम डॉ. आलोक रंजन घोष ने खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत निर्मित कंटेनमेंट जोन और कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण दिया. इस दौरान अधिकारियों के कई निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः ईटीवी भारत से बोले मंगल पांडेय- बिहार में नहीं लगेगा लॉकडाउन
डीएम सदर अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर एवं डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का जायजा लेने पहुंचे. जहां ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली. साफ-सफाई को लेकर तत्पर रहने का निर्देश दिया.
डीएम डॉ. आलोक रंजन घोष ने अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार मरीजों का इलाज करने का निर्देश दिया. डीएम ने आम लोगों से मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.